बीजिंग.
फ्लाइट में यात्रा करना हर तरह से सुविधाजनक होता है, लेकिन फ्लाइट में एक लिमिट वजन का ही लगेज लेकर आप यात्रा कर सकते हैं क्योंकि उससे ज्यादा वेट पर एयरलाइन्स एक्स्ट्रा पैसे वसूल लेती है। वहीं कुछ लोगों को हवाई यात्रा करने से पहले सफर में साथ ले जाने वाले सामान के वजन की चिंता होने लगती है। कई लोग सामान के वजन की सीमा होने की वजह से तरह-तरह के जुगाड़ भिड़ाते हैं।
चीन के युवाओं ने इस वक्त अलग ही ट्रेंड अपना रखा है। चीन के सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे युवाओं की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें दर्जनों कपड़े एक के ऊपर एक पहने हुए देखा जा सकता है। दरअसल यहां की ज्यादातर एयरलाइंस में 16 इंच का छोटा सूटकेस या सात किलोग्राम वजन का सामान ले जाने की ही इजाजत है। वो जब भी फ्लाइट से कहीं जाते हैं, तो वे अपनी पूरी अलमारी ही पहनकर चल पड़ते हैं। उसके पीछे की वजह आपने जानी तो अगली बार आप भी ऐसा ही करेंगे। ऐसे में चीन के युवाओं ने अपना क्रिएटिव दिमाग लगाते हुए अलग-अलग स्टाइल के बहुत से कपड़े एक के ऊपर एक पहनना शुरू कर दिया। इस तरह से उनका काफी सामान चला भी जाता है और उसके पैसे नहीं देने पड़ते हैं। चीन में कई लोग फ्लाइट में छ तो कोई आठ लेयर के कपड़े पहन रहा है। इसके अलावा वे यू शेप की तकिया भी साथ रखते हैं, जिसमें भी काफी सामान आ जाता है। कई बार तो वे काफी फनी भी लगते हैं लेकिन उनका कहना है कि इससे उनके पैसे बचते हैं।