छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण करते हुए राज्यगीत के साथ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों के विश्वास के साथ सरकार आई है, शपथ लेते ही पहले फ़ैसले में हमने किसानों का ऋण माफ़ किया। श्री राहुल गांधी ने कहा था कि किसानों का कर्ज माफ हो, 10 दिन का समय दिया था, हमने 10 घंटे में कर दिया।
लोगों का विश्वास हमारे साथ है, अभी विधानसभा में हमारी संख्या 71 है। किसानों के हित में हमारी सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं।
हमने देशभर में सबसे ज्यादा कृषि उपजो का मूल्य दिया। तिलहन दाल भी समर्थन मूल्य पर ख़रीदी की जा रही।
किसानों को योजनाओं के किश्त समय पर मिल रहे हैं, चौथी किश्त 31 मार्च से पहले दे देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पैरादान करने महासमुन्द जिला आगे आये। पैरा जलाने से जमीन भी खराब हो रही है, ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, जिससे पूरी दुनिया परेशान है। कार्बन उत्सर्जन बड़ी मात्रा में हो रहा है, इसलिए पैरा जलाए नहीं।
मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि पैरा मवेशियों के काम आए, पैरा दान करने से गौ माता की सेवा होगी और धरती माता की भी सेवा होगी, सब मिलकर संकल्प लें।