Home व्यापार अप्रैल महीने में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां,...

अप्रैल महीने में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां, देखें लिस्ट

7

नईदिल्ली
मार्च खत्म होने को है और अप्रैल के साथ ही नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। अप्रैल 2024 में बैंकों में कई सारे दिन अवकाश रहेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंकों की जो ऐनुअल लिस्ट शेयर की है, उसके हिसाब से अप्रैल 2024 में कुनल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में वीकेंड यानी दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार की छुट्टी भी शामिल है।

जैसा कि हमने बताया कि अप्रैल आने के साथ ही नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगी। अप्रैल में कुल 14 दिन बैंक ब्रांच नहीं खुलेंगी। देशभर में गुड़ी पड़वा, ईद-उल-फितर, बीहू, राम नवमी, बैशाखी समेत कई सारे त्योहार भी इस महीने में मनाए जाएंगे, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे।

आपको बता दें कि देशभर में छुट्टियों की कुल संख्या एक ही रहती है लेकिन राज्य के हिसाब से बैंक अलग-अलग दिन बंद रहते हैं। लेकिन टेंशन की बात नहीं है कि इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए आप अपने काम निपटा सकते हैं। इसके अलावा ATM सर्विसेज भी इन छुट्टियों में चालू रहेंगी। अगर आपको कोई ऐसा जरूरी काम है जिसे बैंक में ही जाकर निपटाना है तो छुट्टियों के दिन ना जाएं।

हमआपको बता रहे हैं 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 के बीच कितने दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। यहां देखें बैक हॉलिडे की पूरी लिस्ट…

1 अप्रैल: सालाना अकाउंट क्लोजिंग के चलते बैंक बंद
5 अप्रेल : बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस (Babu Jagjivan Ram’s Birthday)/Jumat-ul-Vida (जमात-उल-विदा)
9 अप्रैल: गुड़ी पाड़वा/उगादी फेस्टिवल/तेलगू न्यू ईयर/पहला नवरात्र/साजीबू चेराओबा
10 अप्रैल: रमजान-ईद (ईद-उल-फितर)
11 अप्रैल: रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) (1st Shawaal)
13 अप्रैल: बोहाग बीहू/चेरीओबा/बैशाखी/बीजू फेस्टिवल
15 अप्रैल: बोहाग बीहू/हिमाचल दिवस
17 अप्रैल: श्री राम नवमी
20 अप्रैल: गरिया पूजा

इन लिस्टेड हॉलिडे के अलावा बैंक Holiday Under Negotiable Instruments Act के तहत वीकेंड पर भी बंद रहेंगे।

7 अप्रैल: रविवार
13 अप्रैल: महीने का दूसरा शनिवार (बोहाग बीहू/चेरीओबा/बैशाखी/बीजू फेस्टिवल)
14 अप्रैल: रविवार
21 अप्रैल: रविवार
27 अप्रैल: महीने का चौथा शनिवार
28 अप्रैल: रविवार