टोंक.
टोंक जिले के निवाई में कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने केंद्र सरकार की तुलना पाकिस्तान की सेना और सरकार से कर दी। दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर निवाई में बीते दिन कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र मीना का कार्यकर्ता सम्मेलन पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा के फार्म हाउस पर आयोजित किया गया था।
इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रशांत बैरवा ने कहा- मैं समझता हूं कि भारत और पाकिस्तान की डेमोक्रेसी में ज्यादा फर्क नहीं रह गया। बस फर्क इतना है कि वहां मिलिट्री राज चला रही है और यहां नेता मिलिट्री राज चला रहे हैं, दिखाने के लिए लोकतंत्र में नेता जिताते है। उन्होंने कहा कि ईवीएम का कोई भरोसा नहीं है।
पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा ने भाजपा के 370 और 400 पार के नारे पर भी पलटवार किया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कभी ऐसा हुआ है, यह लोग एक्जैक्ट फिगर कैसे लेते हैं, कुछ न कुछ तो गड़बड़ जरूर है।