नालंदा.
घटना के संबंध में जख्मी के परिजन ने बताया की विनोद बिन्द डेकोरेशन की दुकान खोले हुए हैं। मंगलवार की रात गांव का ही टूल्ली यादव जनरेटर मांगने के लिए पहुंचा। उन लोगों ने जनरेटर देने से मना कर दिया। इसके बाद टूल्ली यादव तब घर गया और बंदूक लाकर घर पर चढ़ अपने सहयोगियों के साथ फायरिंग कर दी।
फायरिंग की घटना में विनोद बिन्द के पैर में आकर एक गोली लग गई। आनन फानन में जख्मी को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के उपरांत पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वहीं इस घटना के बाद विनोद बिन्द का परिजन डरा सहमा हुआ हैं।
पुलिस ने जांच की शुरू
हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस जख्मी के फर्द ब्यान लेने के प्रयास में जुट गई है। बदमाशों के द्वारा मामूली बात को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। बदमाश घर छोड़कर फरार है, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई हैं।