Home राज्यों से होली में गांव में छाया मातम, गंडक नदी में नहाने गए चार...

होली में गांव में छाया मातम, गंडक नदी में नहाने गए चार दोस्त डूबे, दो की मौत

6

बेतिया.

बेतिया में होली खेलने के बाद गंडक नदी में नहाने गए चार दोस्तों में दो की डूबने से मौत हो गई है। घटना बगहा पुलिस जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव की है। मृतकों की पहचान स्टेट बैंक बगहा 2 निवासी ओमप्रकाश प्रसाद के पुत्र गोलू उर्फ ऋतुराज (27) और बनकटवा निवासी उदय नारायण प्रसाद के पुत्र शिवम उर्फ मुकेश कुमार (24) के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि होली खेलने के बाद चार दोस्त नहाने के लिए गंडक नहर में गए। वहीं नहाने के दौरान दो दोस्त ऋतुराज और शिवम उर्फ मुकेश कुमार अचानक गहरे पानी में चले गए, जिस वजह से दोनों अचानक डूबने लगे। उनको डूबते देख अन्य दो दोस्त उन्हें बचाने की कोशिश करने लगे लेकिन उन दोनों को बचाने की कोशिश में ये दोनों भी डूबने लगे। फिर दोनों ऋतुराज और शिवम उर्फ मुकेश को छोड़कर बहार आ गये और देखते ही देखते ऋतुराज और शिवम उर्फ मुकेश पानी में डूब गये, जिससे दोनों की मौत हो गई।