Home राज्यों से होली में ट्रेनिंग का अंजाम भुगतते हुए पहुंचे शिक्षक; हुड़दंगियों ने कितनों...

होली में ट्रेनिंग का अंजाम भुगतते हुए पहुंचे शिक्षक; हुड़दंगियों ने कितनों के हाथ-पैर तोड़े

7

पटना.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर रक्षा बंधन, दशहरा और अब होली में विद्यालय बंद नहीं किये जाने से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। दरअसल होली में विद्यालय के खोले जाने के कारण शिक्षकों की काफी फज़ीहत हुई है। समय पर विद्यालय पहुंचने के क्रम में उन्हें होली के हुडदंगियों का सामना करना पड़ा।

हुडदंगियों ने उन्हें रंग से अधिक गंदे कीचड़ से नहला दिया। इतना ही नहीं कई शिक्षक बचने के दौरान चोटिल भी हो गये। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर रक्षा बंधन, दशहरा और अब होली में विद्यालय बंद नहीं किये जाने से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। दरअसल होली में विद्यालय के खोले जाने के कारण शिक्षकों की काफी फज़ीहत हुई है। समय पर विद्यालय पहुंचने के क्रम में उन्हें होली के हुडदंगियों का सामना करना पड़ा।