जालौर.
जालौर जिले की भीनमाल पुलिस ने एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थाना इलाके के भागल रोड पर एक व्यक्ति के साथ पिस्तौल की नोंक पर मारपीट करने और उसका अपहरण करने का प्रयास करने के मामले एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भीनमाल थाना पुलिस की टीम ने घटना की शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 घंटे के अंदर हिस्ट्रीशीटर हरसना राम चौधरी एवं राहुल उर्फ रूद्र राज पटेल एवं वेरसीराम देवासी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक पिस्तौल व कारतूस जब्त किया है।
घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है। एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि इन बदमाशों ने बेरा निवासी मुकेश सुन्देशा पुत्र मोहनलाल के साथ शुक्रवार रात पिस्तौल की नोंक पर मारपीट कर उसका अपहरण करने की कोशिश की थी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अनुसंधान शुरू किया गया। घटना को ट्रेस आउट करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल एवं सीओ अन्नराज सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ बाबूलाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा मात्र 10 घंटे में अज्ञात मुलजिमों को ट्रेस आउट कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में शामिल चौथे आरोपी जामताराम की तलाश की जा रही है। हिस्ट्रीशीटर हरसना राम के विरुद्ध पूर्व में चोरी, नकबजनी व मारपीट के कुल 20 प्रकरण दर्ज हैं।