जयपुर.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट कल रात जारी कर दी। लिस्ट में शामिल 46 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने इस लिस्ट के जरिए प्रदेश में हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर नागौर लोकसभा सीट आरएलपी के लिए छोड़ दी है।
राजस्थान की जयपुर ग्रामीण सीट से अनिल चोपड़ा और करौली-धौलपुर सीट से भजनलाल जाटव को टिकट दिया गया है। इसके अलावा नागौर लोकसभा सीट आरएलपी के लिए कांग्रेस ने छोड़ दिया है, यहां से आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के चुनाव लड़ने की चर्चा है। इससे पहले जारी सूची में सीकर लोकसभा सीट सीपीएम के लिए छोड़ दी थी, जिस पर लेफ्ट से अमराराम को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने चौथी लिस्ट के साथ ही अभी तक देश में 185 लोकसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों या गठबंधन की सूचना दे दी है।
कौन होगा, किसके सामने ?
सीट का नाम कांग्रेस प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी
जोधपुर करण सिंह उचियारड़ा गजेंद्र सिंह शेखावत
अलवर ललित यादव भूपेंद्र यादव
बीकानेर गोविंद मेघवाल अर्जुन राम मेघवाल
चूरू राहुल कस्वां देवेंद्र झांझडिया
जालौर-सिरोही वैभव गहलोत लुंबाराम चौधरी
भरतपुर संजना जाटव राम स्वरूप कोली
उदयपुर ताराचंद मीणा मन्नालाल रावत
चित्तौड़गढ़ उदयलाल आंजना सीपी जोशी
झालावाड़ उर्मीला जैन भाया दुष्यंत सिंह
बाड़मेर-जैसलमेर उम्मेदाराम कैलाश चौधरी
सीकर अमराराम (सीपीएम) सुमेधानंद सरस्वती
पाली संगीता बेनीवाल पी.पी. चौधरी
नागौर आरएलपी ज्योति मिर्धा