नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया गठबंधन ने दिल्ली में एक मेगा रैली का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया. रैली राजधानी के रामलीला मैदान में आयोजित की जाएगी. इसके लिए 31 मार्च की तारीख तय की गई है.
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "देश के अंदर जिस तरह प्रधानमंत्री तानाशाही रवैया अपनाते हुए देश में लोकतंत्र की हत्या कर दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया है, उससे देश में संविधान और लोकतंत्र से मोहब्बत करने वाले लोगों के दिलों में आक्रोश है. ये सिर्फ अरविंद केजरीवाल की बात नहीं है."
विपक्षी पार्टी के नेताओं पर लगा रहे केस
विपक्षी पार्टी के नेताओं ने कहा, "देश में एक-एक करके संपूर्ण विपक्ष को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री एजेंसी का इस्तेमाल करके, विधायक खरीदकर, विपक्ष को खरीदकर, फर्जी मुकदमे कर गिरफ्तारी की साजिश हो रही है. झारखण्ड के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया. पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार तक इंडिया गठबंधन के नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाकर चुप कराने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली और देश में प्रदर्शन जारी हैं. आगामी दिनों में प्रदर्शन जारी रहेंगे."
आचार संहिता के बीच AAP का दफ्तर सील
विपक्षी नेताओं ने कहा कि दिल्ली को छावनी में बदल दिया गया है. चुनाव आयोग मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के बावजूद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय दफ्तर को सील किया गया. उन्होंने कहा कि BJP कह रही है कि अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के नेताओं ने भ्रष्टाचार किया है लेकिन आरोप की धज्जियां सुप्रीम कोर्ट ने उड़ा दी है.
गोपाल राय ने कहा दिल्ली में एक तरफ केजरीवाल गिरफ्तार हैं, तो दूसरी तरफ पूरी दिल्ली किले में तब्दील हो गई है. केजरीवाल के परिवार को नजरबंद कर दिया गया. हर व्यापारी जो चंदा नहीं देगा उसपर केस होगा, जो आवाज उठाएगा उससे जेल में डाल देंगे. 31 तारीख को 10 बजे एक महा रैली इंडिया गठबंधन द्वारा राम लीला मैदान में आयोजित की जा रही है. राय ने कहा कि वे रैली के लिए स्थानीय
अधिकारियों से अनुमति मांगेंगे. अगर हमें अनुमति नहीं मिली तो यह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक होगा."
प्रेस वार्ता में दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा "क्या यह लोकतंत्र है? आप निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार कर रहे हैं, भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के खाते जब्त कर रहे हैं. हमारे नेता राहुल गांधी ने लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई छेड़ी है. कांग्रेस इस बिंदु पर पीछे नहीं हटेगी.
चुनाव आयोग की वेबसाइट में जारी लिस्ट से 60 करोड़ का मनी ट्रेल सामने आया. शरत रेड्डी की कंपनी से 60 करोड़ का बॉन्ड लिया. आप नेता ने पूछा कि BJP वाले चुप क्यों हैं? आज देश अगर चुप रहा तो, कौन आवाज उठाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तानाशाही के खिलाफ 31 मार्च 10 बजे पूरी दिल्ली रामलीला मैदान में आएगी.
चुनाव से पहले मुख्यमंत्री को क्यों गिरफ्तार किया?
आप नेता गोपाल राय ने कहा कि इंडिया गठबंधन से जुड़ी पार्टियों के तमाम बड़े नेता रामलीला मैदान में 31 मार्च को महारैली में शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि राहुल गांधी ने देशभर में लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई छेड़ी है तो कांग्रेस पार्टी कैसे पीछे रहेगी. मजबूती के साथ इस लड़ाई में खड़े हैं. भारतवासियों के लिए तकलीफ की बात है. देश के नौजवानों से अपील है कि इस लड़ाई से जुड़ें. उन्होंने पूछा, "चुनाव से पहले चुने मुख्यमंत्री को कैद किया जा रहा है?"