Home देश हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तीन निर्दलीय सदस्यों ने यहां राजभवन में...

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तीन निर्दलीय सदस्यों ने यहां राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की

3

शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तीन निर्दलीय सदस्यों जिनमें देहरा विधानसभा क्षेत्र से होशियार सिंह, नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से केएल ठाकुर तथा हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से आशीष शर्मा ने यहां राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की। इन विधायकों ने राज्यपाल को जानकारी दी कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।

विधानसभा अध्यक्ष से उनकी भेंट नहीं होने के कारण उन्होंने अपने त्यागपत्र विधानसभा के सचिव को दिए हैं। मतलब है कि तीनों निर्दलीय विधायकों ने दिल्ली से शिमला लौटकर विधानसभा सचिव को इस्तीफा दिया। इस स्थिति के बाद तीन और चुनाव क्षेत्र देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर भी खाली हो गए हैं। कांग्रेस के 6 विधायकों के अयोग्य घोषित होने के बाद 6 विधानसभा क्षेत्र पहले से ही खाली घोषित हो चुके हैं और इन पर उपचुनाव की घोषणा भी हो गई है। इस तरह से कुल 9 सीटों पर उप चुनाव होगा। निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद अब विधानसभा की ओर से वैकेंसी घोषित होने का इंतजार है।