शिवपुरी
शिवपुरी की छात्रा की कोटा से किडनैपिंग के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। छात्रा ने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची थी। वह विदेश जाना चाहती थी।
कोटा से 18 मार्च को नीट की तैयारी कर रही एक लड़की की अपहरण की घटना सामने आई थी। छात्रा के पिता को कुछ तस्वीरें भेजी गईं जिनमें उनकी बेटी के हाथ-मुंह बंधे हुए थे। अपहरण करने वालों ने 30 लाख रुपए की डिमांड की। अब इस केस में एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें छात्रा दो लड़के के साथ दिख रही है। फुटेज उसी दिन (18 मार्च) का है जिस दिन उसकी तस्वीरें उसके घरवालों को भेजी गई थीं। बताया जा रहा है कि लड़की को जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर देखा गया है। सीसीटीवी के आधार पर लड़की की लोकेशन के बारे में पता लगाया जा रहा है।
चेहरे पर लगे हुए थे खून…
दरअसल, एमपी के शिवपुरी के बैराड़ निवासी रघुवीर धाकड़ ने 18 मार्च की रात को कोटा के विज्ञान नगर थाने में अपनी बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रघुवीर धाकड़ एक स्कूल चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 18 मार्च को दोपहर तीन बजे मेरे मोबाइल पर बेटी की किडनैपिंग का मैसेज आया था। आरोपियों ने कुछ तस्वीरें भेजी थीं जिनमें मेरी बेटी के हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए थे। कुछ तस्वीरों में बेटी के चेहरे पर खून भी लगे हुए थे।
30 लाख रुपए की डिमांड
लड़की की फोटो के साथ आरोपी ने मैसेज में रघुवीर धाकड़ को बताया कि तुम्हारी बेटी को किडनैप कर लिया गया है। साथ ही उसे जिंदा छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। आरोपी ने बैंक खाते की डिटेल भी भेजी। उसने सोमवार को पैसे भेजने का टाइम दिया था। जानकारी के मुताबिक, मैसेज देखकर युवती के पिता ने आरोपी से कुछ समय मांगा और पुलिस को फोटो और मैसेज भेजकर शिवपुरी से कोटा के लिए निकल गए।
क्या बोला बड़ा झूठ?
इस केस को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से फोन पर बात की है। उन्होंने जल्द से जल्द जांच कर लड़की को सुरक्षित घर पहुंचाने की बात कही है। कोटा पुलिस ने छात्रा की सूचना देने वाले को 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस मंगलवार सुबह करीब सवा दस बजे पिता को कोचिंग इंस्टीट्यूट लेकर गई। कोचिंग ने छात्रा के रजिस्ट्रेशन से इनकार किया है। अब तक युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ऐसे में यह केस पेचीदा होता जा रहा है क्योंकि लड़की ने जिस कोचिंग सेंटर का नाम अपने घरवालों को बताया था वहां वह पढ़ती ही नहीं थी। वहीं अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती दो लड़कों के साथ कहीं जा रही है। पुलिस लड़की की तलाश में जुटी है।