Home राज्यों से खाता धारकों के नाम से लोन में फर्जीवाड़ा करने वाला लोन ऑफिसर...

खाता धारकों के नाम से लोन में फर्जीवाड़ा करने वाला लोन ऑफिसर गिरफ्तार, एक करोड़ से ज्यादा का किया गबन

3

करौली.

लांगरा थाना पुलिस ने खाता धारकों के नाम से लोन उठाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर एक करोड़ 71 लाख रुपये से अधिक की राशि के गबन के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी विनोद कुमार पीएनबी बैंक में लोन ऑफिसर है। मामले में आरोपी बैंक मैनेजर की पूर्व में ही गिरफ्तारी हो चुकी है। लांगरा थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। लांगरा थाना अधिकारी वासुदेव बसवाल ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़, अपराध नियंत्रण, नशे और अवैध हथियारों के कारोबार पर लगाम कसने के लिए एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान का सुपरविजन एएसपी शंकर लाल मीणा और डीएसपी अनुज शुभम कर रहे हैं। थाना अधिकारी ने बताया कि एक करोड़ 71 लाख 83 लाख रुपये की बैंक राशि का गबन करने के मामले फरार चल रहे आरोपी विनोद कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 13 जुलाई 2021 को पीएनबी शाखा करौली प्रबंधक श्याम लाल ने एफआइआर दर्ज कराई। एफआईआर में बताया कि कुडगांव और कैलादेवी पर तैनात रहे बैंक मैनेजर सन्तोष मीना और लोन ऑफिसर विनोद कुमार मीना द्वारा ऋण देने का झांसा देकर ऋण धारकों के नाम से 1 करोड़ 71 लाख 83 हजार रुपये की राशि बैंक से उठाकर अपने और अपने परिजनों के खाते में जमा करके हड़प लिए। मामले में मैनेजर सन्तोष मीना को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। लोन ऑफिसर विनोद कुमार मीना को गिरफ्तार गहनता से पूछताछ की जा रही है।