नागौर.
हॉट सीट नागौर में इस बार दो महिलाओं के बीच चुनावी मुकाबला होने के आसार नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि आरएलपी का कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने के बाद पार्टी यहां से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल का राजनीतिक पदार्पण करवा सकती है। भाजपा ने इस सीट पर ज्योति मिर्धा को मैदान में उतारा है।
आरएलपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन में रोड़ा बने दिव्या मदेरणा और हरीश चौधरी के विरोध के बाद अब गठबंधन की उम्मीदें कम ही नजर आ रही हैं। ऐसे में पार्टी ने प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली नागौर सीट से पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को मैदान में उतारने का मन बनाया है। दरअसल हनुमान बेनीवाल के अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारने के पीछे सबसे बड़ी वजह भरोसा मानी जा रही है क्योंकि बेनीवाल ने अब तक जितने भी नेताओं को पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़वाया, वे देर-सवेर पार्टी छोड़ गए। हाल ही में उम्मेदाराम बेनीवाल ने रालोपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली और पुखराज गर्ग ने बीजेपी का दामन थाम लिया। ऐसे में बेनीवाल ने अपने भरोसेमंद को मैदान में उतारने का मन बनाया है। वैसे तो कनिका कई बार राजनीतिक कार्यक्रमों में हनुमान के साथ मंच पर नजर आ चुकी हैं लेकिन सक्रिय राजनीति से अब तक दूर रही हैं। बहरहाल भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है, यह तो समय ही बताएगा।