दिलजीत दोसांझ के क्रेज के आगे फीके पड़े एड शीरान
– मुंबई में एड शीरान के कॉन्सर्ट में दोसांझ ने किया था परफॉर्म
– कॉन्सर्ट में दिलजीत के एंट्री लेते ही पूरी जनता पागल हो गई
इंटरनेशनल सिंगर एड शीरान हाल ही में भारत आए। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ पार्टी करने के अलावा एड शीरान ने अपने कॉन्सर्ट को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ स्टेज शेयर किया और साथ मिलकर धमाल मचा दिया। मुंबई में एड शीरान का कॉन्सर्ट था। शीरान ने अपने सुपरहिट गानों से कॉन्सर्ट में चार-चांद लगा दिए, लेकिन दिलजीत दोसांझ की एंट्री ने पूरी महफिल चुरा ली। शीरान का गाना सुनने आए लोगों का पूरा ध्यान दिलजीत ने खींच लिया। एड शीरान के कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ ने सभी आॅडियंस को हैरान कर दिया। उन्होंने अचानक कॉन्सर्ट में एंट्री ली और पूरी जनता पागल हो गई। इसका नजारा खुद सिंगर-अभिनेता ने सोशल मीडिया पर दिखाया है। दिलजीत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बीते कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया है और इसमें फैंस का दिलजीत के लिए क्रेज साफ दिखई दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही दिलजीत कॉन्सर्ट में आते हैं, तो फैंस हैरान रह जाते हैं और जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं। वीडियो में एक फैन ने कहा, मुझे बस दिलजीत दिख गया। मेरी जान ले लो। एक ने कहा, "हमें तो पता ही नहीं था कि दिलजीत आने वाला है। ऐसा लग रहा है चांद धरती पर उतर आया। एक और ने कहा, मुझे अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि हुआ क्या है। मैं इस रात को कभी नहीं भूल सकती। एक और ने कहा कि दिलजीत के आते ही लोग बस नाच रहे थे और चिल्ला रहे थे। यह सबसे अच्छी फीलिंग थी। स्टेज पर शीरान के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस के दौरान दिलजीत ने उन्हें गले लगाया। इस वीडियो को शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, एक प्यार।
-0-0-0-0-0-0-0-0-0-0-0
– मैं पुष्पा की तरह बहुत बगावती हूं: प्रतिभा रांटा
– ‘लापता लेडीज’ में अपनी एक्टिंग के लिए तारीफें बटोर रही हैं प्रतिभा
– घर वाले पूछते, तू हीरोइन बन जाएगी, तो तुझसे शादी कौन करेगा: प्रतिभा
प्रतिभा रांटा किरण राव की ‘लापता लेडीज’ में अपनी एक्टिंग के लिए तारीफें बटोर रही हैं। प्रतिभा रांटा ने बताया कि घरवाले एक्टिंग के खिलाफ थे और बोलते थे कि हीरोइन बन गई तो कौन शादी करेगा। प्रतिभा ने इंटरव्यू में करियर से लेकर फिल्मों और ‘लापता लेडीज’ के आॅडिशन पर बात की। परिवार के कड़े विरोध के बावजूद शिमला से मुंबई एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर आई प्रतिभा रांटा को आखिरकार टीवी और डळळ के बाद फिल्म में मौका मिला। प्रतिभा इस वक्त लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘लापता लेडीज’ में अपनी परफॉर्मेंस के लिए तारीफ बटोर रही हैं। किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रतिभा रांटा का दमदार रोल है। हाल ही खास बातचीत में प्रतिभा रांटा ने अपने परिवार, करियर, फिल्म और महिला मुद्दों से लेकर आमिर खान, किरण राव और अपने पसंदीदा हीरो के बारे में बात की। मैं हिमाचल से हूं। मेरे घर में सभी कलाकार नेचर के हैं, मगर कभी किसी ने ये नहीं सोचा कि इस क्षेत्र में भी करियर बनाया जा सकता है। मेरी दिलचस्पी हमेशा से एंटरटेनमेंट फील्ड में थी और मेरे घरवालों ने भी मुझे डांस के लिए इंस्पायर भी खूब किया। जहां भी थिएटर या कुछ क्रिएटिव करने का मौका मिलता, मैं जरूर हिस्सा लेती थी, मगर मेरे घरवालों ने इसे हमेशा शौक तक सीमित रखा कि बच्ची है, इसका नाचने-गाने का शौक पूरा करो। चाहे वो स्कूल ट्रिप्स हों या इंटरनेशनल ट्रिप हों, मुझे हर जगह भेजा गया। मगर जब करियर की बात आई, तो निल बटा सन्नाटा ! घर वाले पूछते, तू हीरोइन बन जाएगी, तो तुझसे शादी कौन करेगा हमारे पहाड़ में तो तुझसे कोई शादी करेगा ही नहीं, क्योंकि कल्चर ही नहीं है। हमारे पहाड़ में जब लड़की पैदा होती है, तो बचपन से ही उसकी शादी के लिए सोना खरीदा जाता है। पैसे जमा किए जाते हैं। उनकी ना मेरी लाइफ का सबसे बड़ा रिजेक्शन था। मगर मैंने अपने घर वालों से साफ कह दिया था कि मैं खुद को एक्टिंग के क्षेत्र में ही देखती हूं। मैं भी असल जिंदगी में अपनी फिल्म के किरदार पुष्पा की तरह बहुत बगावती हूं। मैंने घर वालों से कह दिया था कि ये मुझे एक्टिंग ही करनी है। मैंने एक बात जानी है कि आपको अगर कोई चीज चाहिए, तो उसके लिए पहले आपको लड़ना होगा। जिंदगी जीना मुंबई ने सिखाया मुझे। मैं जब मुंबई आई, तब घर पर यही बोल कर आई थी कि मैं पढ़ने जा रही हूं, मगर कहीं न कहीं फैमिली को पता था कि मैं अभिनय में जरूर किस्मत आजमाऊंगी। मैं जब मुंबई में आई, तो लाइफ जीना मैंने मुंबई आकर सीखा। मैं जब शिमला में थी, तो अपने पैरेंट्स की गोद में थी, यूं कहिए, उनके प्रोटेक्शन में थी। मगर जब मैं सपनों के इस शहर में आई, तो मुझे हर काम खुद करना होता था। अपने घर के किराए से लेकर बिल भरने तक का सब कुछ। यहां अपने परिवार और करियर से दूर अजनबी लोगों के बीच नए रिश्ते बनाने थे। उस दौर में मेरी समझदारी डेवलप हुई, मेरी अपनी पहचान बनी। कॉलेज की पढाई के साथ-साथ मैंने आॅडिशन देने भी शुरू किए। उसी के जरिए मुझे अपना पहला टीवी शो कुर्बान मिला। उसके बाद मैंने एक वेब शो किया।