Home राज्यों से Rajasthan News: अपहरण की घटना कवर करने गए पत्रकार के साथ पुलिस...

Rajasthan News: अपहरण की घटना कवर करने गए पत्रकार के साथ पुलिस ने की मारपीट, मोबाइल छीनकर फोटो डिलीट किए

2

दौसा.

कुछ दिन पहले प्रदेश के गृह राज्यमंत्री ने पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में प्रदेश के तमाम पुलिस अधीक्षकों को पत्र के जरिए सूचना दी थी कि प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। लेकिन इन आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए पुलिस पत्रकारों पर अपनी धौंस आजमाने से नहीं चूक रही है, जिसके चलते पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। दरअसल बीती 15 मार्च की शाम जिले के सदर थाना इलाके में जोशी की कोठी के पास एक अपहरण की घटना कवर करने गए पत्रकार कमलेश शर्मा के साथ वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने फोटो खींचने के दौरान धक्का-मुक्की की।

उसका मोबाइल छीनकर फोटो डिलीट करके कोतवाली ले गई। पत्रकार शर्मा ने जब दौसा पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में सूचना दी तो उन्होंने पत्रकार का मोबाइल तो दिलवा दिया लेकिन उसमें रखा फोटो परिचय पत्र और दो हजार रुपये वापस नहीं किए। प्रेस क्लब, दौसा ने पुलिस कर्मियों द्वारा पत्रकार के साथ किए गए इस कृत्य की भर्तस्ना करते हुए पुलिस महानिदेशक को समाचार पत्र के माध्यम से मामले में शामिल चारों पुलिसकर्मियों कांस्टेबल ब्रजराज सिंह, राजेश गुर्जर, एएसआई हेतराम और चालक हरिसिंह गुर्जर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।