Home खेल WPL : लड़कियों ने खत्म किया लड़कों का सूखा, फाइनल में RCB...

WPL : लड़कियों ने खत्म किया लड़कों का सूखा, फाइनल में RCB को आखिकार मिली जीत

9

नई दिल्ली
 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने आखिरकार ट्रॉफी जीत ली है। महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 2008 से यह फ्रेंचााइजी आईपीएल में खेल रही है। लेकिन वहां हाथ खाली रहा। चैंपियन लीग में भी टीम उतरी लेकिन वहां भी ट्रॉफी हाथ नहीं मिला। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में आरसीबी प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई। लेकिन दूसरे सीजन में तीसरे नंबर पर रहने के बाद भी आरसीबी ने फाइनल में जगह बनाई और दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट हरा दिया।

आरसीबी और फाइनल की कहानी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इससे पहले चार फाइनल मुकाबले खेले थे। सबसे पहले 2009 में टीम फाइनल में उतरी। डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अनिल कुंबले की टीम 143 रनों का पीछा नहीं कर पाई और 6 रन से हार गई। फिर आईपीएल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी ने 58 रनों की एकतरफा जीत हासिल की।

उसी साल आरसीबी ने चैंपियंस लीग के फाइनल में भी जगह बना थी। खत्म कर दी गई इस टूर्नामेंट के फाइनल में मुंबई इंडियंस को 139 रनों पर रोकने के बाद आरसीबी 108 रनों पर सिमट गई। 2016 आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने 208 रन बनाए। 11वें ओवर में पहला विकेट गिरा तो आरसीबी के स्कोर 114 रन था। इसके बाद भी टीम 7 विकेट पर 200 रन ही बना सकी।

 

1 ओवर में तीन विकेट ने पलटा मैच

ऑस्ट्रेलिया की बायें हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनू ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर मैच का रुख दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ मोड़ दिया. महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट झटके. इसमें यादगार आठवें ओवर शामिल था. दिल्ली के लिए फाइनल जैसे मैच में ऐसी घातक गेंदबाजी ने बैंगलोर की जीत पक्की कर दी.

आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स पर ब्रेक लगाने में कामयाबी हासिल की जब मोलिनू ने आठवें ओवर में शेफाली, जेमिमा रोड्रिग्स और एलिस कैप्सी को आउट करते हुए तीन विकेट झटके. बल्कि वह हैट्रिक के करीब खड़ी थीं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मोलिनू ने जेमिमा और कैप्सी को क्लीन बोल्ड कर वापस भेजा. ये दोनों ही बैटर खाता खोले बिना ही वापस लौटने के लिए मजबूर हुए.

फाइनल में आरसीबी का रिकॉर्ड

टूर्नामेंट साल बनाम नतीजा अंतर
आईपीएल 2009 डेक्कन चार्जर्स हार 6 रन
आईपीएल 2011 चेन्नई सुपर किंग्स हार 58 रन
चैंपियंस लीग 2011 मुंबई इंडियंस हार 29 रन
आईपीएल 2016 सनराइजर्स हैदराबाद हार 8 रन
डब्ल्यूपीएल 2024 दिल्ली कैपिटल्स जीत 8 विकेट

5वीं बार भी लक्ष्य का पीछा किया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले चार फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए ही हार मिली थी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डब्ल्यूपीएल के फाइनल में भी आरसीबी ने पहले बॉलिंग की। दिल्ली की शुरुआत विस्फोटक रही और पावरप्ले में ही 61 रन बना दिए। लेकिन फिर उनके गेंदबाजों ने दमदार वापसी की और अगले 49 रन बनाने में दिल्ली को ऑलआउट कर दिया। फिर एलिस पैरी की सूझबूझ भरी पारी ने आखिरी ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।