Home राजनीति गुरुग्राम: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी...

गुरुग्राम: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है, हरियाणा में छठे चरण में चुनाव होना

6

नई दिल्ली
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। हरियाणा में छठे चरण में चुनाव होना है। आगामी 25 मई को गुरुग्राम लोकसभा सीट को लेकर मतदान होगा। इसमें करीब 25 लाख वोटर मतदान करेंगे। वहीं, 4 जून को वोटों की गिनती होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही लोकसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है, जबकि अभी तक सिर्फ भाजपा ने ही अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। कांग्रेस, इनेलो, जेजेपी और बसपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। वहीं, साल 2019 लोकसभा में भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों की टक्कर रही थी। चुनाव आयोग के अनुसार, साल 2019 के मुकाबले गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में तीन लाख 43 हजार से ज्यादा मतदाता बढ़ गए हैं।

एक लाख से ज्यादा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। साल 2019 के दौरान गुरुग्राम लोकसभा में 21 लाख 50 हजार 668 मतदाता थे। साल 2024 में बढ़कर 24 लाख 94 हजार 44 मतदाता तक पहुंच गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से पूरी तैयारियां की जा रही है।गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में गुरुग्राम, रेवाड़ी और नूंह क्षेत्र की नौ विधानसभा सीटें शामिल हैं। जिनमें बावल, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुरुग्राम, सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना हलका आता हैं।

बावल विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 24 हजार 458, रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 46 हजार 801, पटौदी विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 45 हजार 787, बादशाहपुर हलके में चार लाख 62 हजार 765, गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में चार लाख 5 हजार 814 व सोहना विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 70 हजार 259 मतदाता हैं। इसके अलावा नूंह विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 310, फिरोजपुर झिरका में दो लाख 38 हजार 807 एवं पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 99 हजार 43 वोटर हैं।

2407 मतदान केंद्र बनाए : मतदान प्रक्रिया के लिए लोकसभा क्षेत्र में कुल 2407 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 989 पोलिंग बूथ शहरी क्षेत्र में और 1418 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं। इनमें 1500 से अधिक वोटर वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे।

बावल विधानसभा क्षेत्र में दस बूथ शहरी क्षेत्र में और 247 बूथ ग्रामीण इलाके के हैं। यहां कुल 257 पोलिंग बूथ हैं। रेवाड़ी सीट पर 117 शहरी व 133 ग्रामीण पोलिंग बूथ सहित कुल 250 मतदान केंद्र हैं। पटौदी में 26 शहरी व 221 ग्रामीण बूथ समेत कुल 247, बादशाहपुर में 379 शहरी व 49 ग्रामीण पोलिंग बूथ सहित 428 व गुरुग्राम में सभी 351 शहरी पोलिंग बूथ हैं। सोहना में 59 शहरी व 185 ग्रामीण पोलिंग बूथ सहित 244, नूंह में 11 शहरी व 182 ग्रामीण पोलिंग बूथ समेत कुल 193, फिरोजपुर झिरका में 20 शहरी व 222 ग्रामीण मतदान केंद्र है।

गुरुग्राम सीट पर मौजूदा स्थिति
कुल मतदाता :- 2494044
पुरुष मतदाता :- 1290402
महिला मतदाता :- 1203642

राजनीतिक दलों से वोटरों की क्या अपेक्षाएं

ऋचा तिवारी, गृहणी निवासी, सेक्टर-46 : लोकसभा चुनाव में जो भी पार्टियां महिलाओं की सुरक्षा से लेकर उनके रोजगार के बारे में सोचेगी। महिलाएं उन्हीं पार्टी के बारे में वोट डालने के बारे में सोचती है। अब महिलाएं जागरूक हो चुकी है। वह अच्छे और बुरे में सोचने लगी है। कोई पार्टी भी किसी महिला को गुमराह करके वोट नहीं ले सकती है। महिलाओं का वोट भी इस चुनाव में अहम योगदान रहेगा।

हिमांशु, युवा, निवासी सेक्टर-7, गुरुग्राम : वर्ष 1947 से 25 साल पहले युवाओं पर देश को आजाद कराने का दारोमदार था। उसी तरह 2047 तक यानी 25 सालों में देश के युवाओं पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है। आज देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, तो युवाओं का वोट ये तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी। इस लोकसभा में भी युवाओं का वोटिंग एक बड़ा माध्यम बनेगा है।

जेएन मंगला, उद्यमी, सेक्टर-14 : लोकसभा चुनाव में जो भी पार्टियां अपने घोषणा पत्र में उद्योग विकास नीति लागू करे, ताकि उद्योगों को सहूलियत मिले, जो देश के विकास में भागीदार कर सके। लेकिन हर बार चुनाव में पार्टियां उद्योगों के बारे में अपने घोषणा पत्र में शामिल नहीं करती है। उद्योगों का भी यही मांग है, जिसके आधार पर उद्यमी वोट करने जाएंगे। लंबे से उद्यमियों की काफी मांगें पूरी नहीं हो रही हैं।