इस्लामाबाद.
नई सरकार के गठन के बाद पाकिस्तान की पहली प्राथमिकता पड़ोसी देश अफगानिस्तान के साथ आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। यह बात पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कही है। उनका कहना है कि ‘अफगानिस्तान के साथ व्यापार, सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी अभियान और सहयोग का विस्तार करना पाकिस्तान की नई सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।’ इससे पहले उनकी बात अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी से बातचीत हुई।
मुत्ताकी ने डार को विदेश मंत्री बनने पर बधाई दी थी। उन्होंने डार को अफगानिस्तान आने का भी निमंत्रण दिया। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता हाफिज जिया अहमद का कहना है कि इशाक डार के पदभार संभालने से दोनों देशों के बीच संबंध सकारात्मक रूप से मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि 'दोनों देशों के बीच लगातार सकारात्मक बातचीत का दौर बढ़ रहा है'। हाफिज जिया अहमद ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के हवाले से कहा कि 'दोनों देशों के बीच प्रमुख बुनियादी ढाचों पर क्षेत्रीय स्तर से काम शुरु हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान की तरफ से इस मामले में पूरा सहयोग मिलेगा।'