Home राज्यों से Rajasthan: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक पहले पुलिस महकमे...

Rajasthan: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक पहले पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, 40 DSP-ASP का ट्रांसफर

4

जयपुर.

लोकसभा चुनावों 2024 के लिए आज से देश भर में आचार संहिता लागू हो जाएगी। दोपहर तीन बजे निर्वाचन आयोग प्रेस कांफ्रेंस कर इसका एलान करेगा। इधर, राजस्थान में आचार संहिता लागू होने से पहले पुलिस महकमे में बड़े बदलाव कर दिए गए हैं। आचार संहिता लगने से पहले शुक्रवार देर रात राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया।

शुक्रवार को आचार संहिता लगने से एक दिन पहले राजस्थान में 40 DSP और आठ ASP का ट्रांसफर किया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से डीएसपी और एएसपी के तबादले की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके अलावा देर शाम दो आरएएस अफसरों को भी बदल दिया गया था। इनमें एडीएम राजसमंद बृजमोहन बैरवा को कोटा संभागीय आयुक्त व कोटा संभागीय आयुक्त नरेश बुनकर को राजसमंद एडीएम लगाया गया है।