Home मनोरंजन शैतान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ रु. के पार

शैतान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ रु. के पार

2

मुंबई

अजय देवगन और आर. माधवन की फिल्म शैतान ने एक हफ्ते के भीतर 100 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। इसके अलावा डोमेस्टिक मार्केट मे भी इसने 74 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बुधवार को फिल्म ने 6.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अजय देवगन की पिछली फिल्मों का हिसाब देखें तो दृश्यम-2 को छोड़कर कोई भी फिल्म बेहतर कलेक्शन नहीं कर पाई है।

गंगूबाई काठियावाड़ी ने जरूर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था, लेकिन उसमें मूल रूप से आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थीं। अजय की पिछली रिलीज फिल्म भोला ने 82 करोड़ रुपए का लाइफ टाइम बिजनेस किया था। 2022 में उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई थीं, जिसमें से रनवे- 34 और थैंक गॉड फ्लॉप हुई थीं। शैतान को लेकर क्रिटिक्स और दर्शकों का मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में फिल्म 100 करोड़ रुपए तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है। शैतान एक हॉरर साइको थ्रिलर फिल्म है।

फिल्म में दिखाया है कि कबीर (अजय देवगन) अपने परिवार में पत्नी ज्योति (ज्योतिका), बेटी जान्हवी (जानकी बोडीवाला) और बेटे ध्रुव (अंगद राज) के साथ हंसी खुशी जिंदगी जी रहा होता है। लेकिन अचानक से उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है। एक दिन वे छुट्टियां मनाने के लिए अपने फार्महाउस जाने की प्लानिंग करते हैं, रास्ते में एक ढाबे में उनकी मुलाकात वनराज (आर माधवन) से होती है। वनराज ब्लैक मैजिक की मदद से कबीर की फैमिली पर हावी हो जाता है। वनराज, कबीर की बेटी से जानलेवा हरकतें कराता है। अब कबीर अपने परिवार को वनराज के चंगुल से बचा पाता है कि नहीं, फिल्म इसी तरफ रुख करती है।