भोपाल
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा की करहिया आदर्श मंडी को हाईटेक बनाया जायेगा। मंडी में किसानों और व्यापारियों के लिये सभी आवश्यक सुविधायें मुहैया कराई जायेंगी। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा में करहिया मंडी परिसर में आईडीबीआई बैंक की नवीन शाखा का शुभारंभ किया।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि करहिया मंडी में किसानों एवं व्यापारियों के लिए ट्रक व अन्य वाहनों के पार्किंग स्थान, शेड के साथ ही हम्मालों के लिये रेस्ट हाउस भी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंडी जनसुविधा का केन्द्र बन गई है। उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में हितग्राहियों को मुद्रा योजना के चेक प्रदान किये। पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईडीबीआई के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।