Home शिक्षा पहले आईफोन मॉडल की प्रारंभिक नीलामी: इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम

पहले आईफोन मॉडल की प्रारंभिक नीलामी: इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम

5

 आज आईफोन का लेटेस्ट मॉडल iPhone 15 मार्केट में उपलब्ध है. लोगों में इस फोन को लेकर काफी क्रेज है. यह काफी महंगा और लोगों को कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर करता है. कैमरा क्वालिटी और लुक्स से लेकर इसके फीचर्स का कोई जवाब नहीं. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि आईफोन का पहला साल 2007 में लॉन्च किया गया था. इसी का एक खास 4GB वाला मॉडल नीलामी के लिए रखा गया है और उम्मीद है कि इसे बहुत ज्यादा पैसे में खरीदा जाएगा. 

पिछले साल इसी तरह के सील पैक वाले 4GB iPhone को नीलामी में 190,000 डॉलर (भारतीय रुपयों में करीब 1.5 करोड़ रुपये) में बेचा गया था, जो एक नया रिकॉर्ड था. इससे पहले नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत 8GB वाले मॉडल को मिली थी, जो 63,000 डॉलर (भारतीय रुपयों में करीब 50 लाख रुपये) थी. 4GB वाला मॉडल इसलिए खास है क्योंकि ऐप्पल ने इसे सिर्फ कुछ महीनों के लिए ही बनाया था. बाद में कंपनी 8GB वाला मॉडल ले आई थी. 

शुरू हो चुकी नीलामी 

अब एक और ऐसा ही खास 4GB वाला iPhone नीलामी के लिए रखा गया है. LCG ऑक्शन में इसकी नीलामी शुरू हो चुकी है और इसकी शुरुआती बोली 10,000 डॉलर (भारतीय रुपये में करीब 8 लाख रुपये) है. यह नीलामी दो हफ्ते तक चलेगी. इसलिए अभी यह पता नहीं है कि इसे आखिर में कितनी कीमत में बेचा जाएगा. LCG की जानकारी के मुताबिक यह सील पैक 4GB वाला आईफोन बिल्कुल नया है. डिब्बे के कोने सही सलामत हैं, डिब्बे पर छपे चित्र के रंग साफ हैं और सील बिल्कुल सही है. इसे 2007 में बनाने के बाद से कभी खोला या इस्तेमाल नहीं किया गया है. 

कैसा था पहला आईफोन

ऐप्पल ने अपना पहला आईफोन जनवरी 2007 में लॉन्च किया गया था. पहली जेनरेशन वाला आईफोन साइज में आज के लेटेस्ट आईफोन से काफी अलग और कॉम्पैक्ट था. इसी वजह से इसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ये स्टाइलिश होने के साथ ही आसानी से लोगों की पॉकेट में फिट होता था. इसकी बिक्री 29 जून 2007 से शुरू हो गई थी. पहले आईफोन को 4 GB और 8 जीबी वेरिएंट ऑप्शंस के साथ मार्केट में उतारा गया था.