Home राज्यों से हनुमानगढ़ : कारतूस बेचने की फिराक में घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस...

हनुमानगढ़ : कारतूस बेचने की फिराक में घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने पकड़ा, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज

3

हनुमानगढ़.

हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर को दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी कारतूस बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार लखूवाली पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई सोहनलाल सांखला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम सुबह के समय गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम रावतसर से हनुमानगढ़ रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक पहुंची तो मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आमिन उर्फ लम्बा पुत्र सिधे खां उर्फ मोहम्मद सदीक पीलीबंगा से लखूवाली रोड पर पीलीबंगा की तरफ से पैदल गांव लखूवाली बस अड्डे की तरफ आ रहा है।

जानकारी मिली कि आमिन उर्फ लम्बा चोरी और नशा करने का आदी है। उसके पास नाजायज असलाह है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम लखूवाली से पीलीबंगा रोड पर स्थित लखूवाली बस अड्डा के नजदीक पहुंची तो एक व्यक्ति पैदल-पैदल आता दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को डिटेन किया तो वह थाने का एचएस आमिन उर्फ लम्बा (55) पुत्र सिधे खां उर्फ मोहम्मद सदीक निवासी वार्ड 1, लखूवाली हेड होने की बात सामने आई। पुलिस टीम ने आमिन उर्फ लम्बा की तलाशी ली तो उसकी पैंट की पिछली जेब में आठ एमएम के दो कारतूस मिले। उसने बताया कि वह कारतूस बेचने के लिए ग्राहक का इन्तजार कर रहा था। इस पर पुलिस टीम ने कारतूस बरामद कर मौके से एचएस आमिन उर्फ लम्बा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शेरगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई विजेन्द्र नेहरा को सौंपी गई है। पुलिस टीम में एएसआई सोहनलाल सांखला के अलावा हेड कांस्टेबल जसवन्त सिंह और कांस्टेबल राकेश शामिल रहे।