Home शिक्षा दिल्ली IIT में शुरू होने जा रहा है नया मास्टर्स कोर्स, ये...

दिल्ली IIT में शुरू होने जा रहा है नया मास्टर्स कोर्स, ये है आवेदन करने की आखिरी तारीख

7

नई दिल्ली

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग (Department of Humanities and Social Sciences) ने नए मास्टर कोर्स की घोषणा की है. अब संस्थान में कल्चर और सोसाइटी में भी मास्टर्स की पढ़ाई करवाई जाएगी. एमए का यह नया कोर्स जुलाई 2024 से शुरू कर दिया जाएगा.

इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

ह्यूमैनिटी और सोशल साइंस में आईआईटी दिल्ली से मास्टर्स करने के लिए उम्मीदवार 20 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आवेदन कर सकते हैं. विभाग द्वारा 15 मार्च को एक ओपन हाउस की भी मेजबानी की जाएगी. जिन उम्मीदवारों को इस ओपन हाउस में भाग लेना है वे hss.iitd.ac पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

नए कोर्स में क्या पढ़ाया जाएगा?

इस कोर्स की अवधि बाकी मास्टर्स कोर्स की तरह दो साल की ही होगी. इसमें कल्चर, सोसाइटी, समाजशास्त्र, साहित्य और दर्शन के मुख्य विषयों को पढ़ाया जाएगा. जो भी छात्र इस कोर्स के लिये आवेदन कराना चाहते हैं उनके पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर की डिग्री होनी चाहिये और अन्य किसी भी डिग्री में फर्स्ट डिवीजन लाने वाले इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

बता दें कि भारत में 23 तकनीकी शिक्षा संस्थान हैं. आईआईटी दिल्ली का 320 एकड़ का परिसर राजधानी के मध्य में स्थित है, जो इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 10 किलोमीटर दूर है. कई विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों की पेशकश करने वाला यह संस्थान अनुसंधान के लिए स्थापित कई उत्कृष्टता केंद्र है.