Home राज्यों से आबूरोड होते हुए ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच दौड़ेगी होली स्पेशल ट्रेन,...

आबूरोड होते हुए ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच दौड़ेगी होली स्पेशल ट्रेन, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

9

ओखा/आबूरोड/जयपुर.

पश्चिम रेलवे प्रशासन होली त्योहार पर ओखा दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेन चलाएगी। यह ट्रेन आबूरोड होते हुए संचालित होगी। ट्रेन संख्या 09523 ओखा दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल मंगलवार 19 मार्च, 2024 को 10.00 बजे ओखा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल बुधवार, 20 मार्च 2024 को 13.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, महेसाणा, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर और रेवाडी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या 09523 की बुकिंग 11 मार्च, 2024 से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनें विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। ठहराव के समय और ज्यादा जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।