Home मध्यप्रदेश संबल 2.0 योजना के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से...

संबल 2.0 योजना के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से हितग्राहियों को प्रदान की अनुग्रह सहायता की राशि

5

जिले के 325 हितग्राहियों के खाते में आई 7 करोड़ 4 लाख की राशि

अनूपपुर
मुख्यमंत्री जन कल्याण( संबल 2.0) योजना के अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के 30 हजार से अधिक अनुग्रह सहायता के प्रकरणों के हितग्राहियों के खाते में 678 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि का अंतरण किया गया।

मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना के राज्य स्तरीय आयोजन को जिला एवं विकासखंड, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत में वर्चुअल माध्यम से देखा एवं सुना गया।

ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में भी देखा एवं सुना गया।  इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय श्रम निरीक्षक श्रीमती स्नेहा जायसवाल सहित हितग्राही मौजूद रहे। श्रम निरीक्षक श्रीमती स्नेहा जायसवाल ने बताया कि अनूपपुर जिला अंतर्गत संबल योजना के 325 हितग्राहियों के खाते में 7 करोड़ 4 लाख की राशि का अंतरण ग्वालियर के कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से किया है।