Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : पत्ता तोड़ने जंगल गये थे सगुन सिंह, अचानक चली गोली...

राजनांदगांव : पत्ता तोड़ने जंगल गये थे सगुन सिंह, अचानक चली गोली और हुए बेहोश, अस्पताल में भर्ती

8

राजनांदगांव.

राजनांदगांव जिले से अलग होकर बने नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के खड़गांव थाना क्षेत्र के बोदरा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय सगुन सिंह सलामे जंगल में पत्ता तोड़ने गए थे और जंगल में पत्ता तोड़ने के दौरान उनको गोली लग गई। गोली लगने से शख्स वहीं गिर गया, घर नहीं लौटने पर ग्रामीणों ने जंगल में सगुन सिंह की तलाश की तो सगुन जंगल में बेहोशी की हालत में मिले।

उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके सीने में छर्रा फंसा होने की आशंका है और प्राथमिक उपचार के बाद सगुन सिंह को मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव रेफर कर दिया गया है। वहीं पूरे मामले में पुलिस यह स्पष्ट नहीं बता पा रही है कि ग्रामीण पर नक्सलियों ने गोली चलाया है कि किसी और ने पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है। एसपी रत्ना सिंह ने कहा कि आज सुबह खड़गांव थाना में एक रिपोर्ट आई की एक व्यक्ति शाम को पत्ता तोड़ने गए थे जो कि घर नहीं आए गांव वालों ने ढूंढा वह घायल अवस्था में पड़े हुए थे उनके सीने में चोट लगी हुई थी,उनका कहना है कि यह पत्ता तोड़ने गए थे वहां कुछ चलने की आवाज ही नहीं सुनाई दी फिर वह बेहोश हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।