Home राज्यों से सिरोही में दो गुटों के झगड़ें में बीच बचाव कर रहे कांस्टेबल...

सिरोही में दो गुटों के झगड़ें में बीच बचाव कर रहे कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या, सूचना पर पहुंचे आला अधिकारी

2

सिरोही.

सिरोही जिले के सरूपगंज थाना मे तैनात कांस्टेबल निरंजनसिंह की लोटाना गांव में महाशिवरात्रि को लेकर आयोजित मेले में ड्यूटी लगी थी। देर रात को आदिवासियों के दो गुट आपस में झगड़ रहे थे। कांस्टेबल निरंजन सिंह ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने कांस्टेबल पर चाकू से वार कर हत्या कर दी।

कांस्टेबल की हत्या की सूचना मिलते ही  एसपी अनिल कुमार, पिंडवाड़ा डीवाईएसपी जेठूसिंह करनोत, पिंडवाड़ा सीआई हमीरसिंह भाटी, रोहिड़ा थानाधिकारी जितेंद्रसिंह देवड़ा व सरूपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुची। शव को सरूपगंज अस्पताल लाया गया जहां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सिरोही एसपी अनिल कुमार भी सरूपगंज अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। घटना के बाद लोटाना गांव में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। इधर घटना के बाद पुलिस विभाग एवं कस्बेवासियों में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने मामले में कुल 8 टीमें बनाई हैं, जो अलग-अलग जगह दबिश देकर धरपकड़ कर रही है।