Home छत्तीसगढ़ कबीरधाम : सीएम साय की जिले को सौगात, 118 करोड़ से ज्यादा...

कबीरधाम : सीएम साय की जिले को सौगात, 118 करोड़ से ज्यादा रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास

1

कबीरधाम.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शुक्रवार को कबीरधाम जिले के दौरे पर रहे। वे शाम 4.30 सहसपुर लोहारा ब्लॉक में महाशिवरात्रि के अवसर पर ग्राम कुरूवा में आयोजित साहू समाज के सामाजिक सम्मेलन, भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में 118 करोड़ 24 लाख 16 हजार रुपए की लागत से 154 कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास किया है।

मुख्यमंत्री साय मछली पालन और उद्यान विभाग के हितग्राही मूलक योजना अंतर्गत 1 करोड़ 50 लाख 30 हजार रुपए की सामग्री का वितरण किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार विकास कार्य पर ध्यान दे रहीं है। पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में कई कार्य हो रहे है। विधानसभा चुनाव के दौरान हमने जो घोषणा किया है, उसे मोदी की गांरटी में पूरा कर रहे है। इस बार के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव क्षेत्र से पार्टी ने वर्तमान सांसद संतोष पांडेय को प्रत्याशी बनाया है। आने वाले चुनाव में संतोष पांडेय को फिर से जीत दिलाएं। इस कार्यक्रम में कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, पूर्व विधायक अशोक साहू, डॉ.सियाराम साहू समेत अन्य लोग उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम के बाद सीएम श्री साय शाम 6 बजे रायपुर के लिए रवाना हुए।

इन कार्य का किया भूमिपूजन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कबीरधाम जिले के सिंचाई क्षमता को बढ़ाने वाले व जलाशय के नहर विस्तारीकरण करने 107 करोड़ 07 लाख 94 हजार रुपए की लागत से कुल 9 कार्य का शिलान्यास व भूमिपूजन किया। इसके अंतर्गत 6 करोड़ 10 लाख 69 हजार रुपए की लागत से भाटकुंडेरा (ठाठापुर) व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य, 1 करोड़ 59 लाख 60 हजार रुपए की लागत से सहसपुर लोहारा ब्लॉक के सोनझरी जलाशय योजना के आरबीसी व एलबीसी के नहर लायनिंग कार्य, 13 करोड़ 94 हजार रुपए की लागत से कवर्धा ब्लॉक के सरोदा मध्यम जलाशय अंतर्गत अगरी माईनर का रिमाडलिंग व विस्तारीकरण कार्य, 84 करोड़ 70 लाख 72 हजार रुपए की लागत से सहसपुर लोहारा ब्लॉक के बोरोदाखुर्द जलाशय योजना का निर्माण कार्य, 2 करोड़ 43 लाख 49 हजार रुपए की लागत से बोड़ला ब्लॉक की सरईपतेरा व्यपवर्तन योजना के गेट सुधार व नहर लाईनिंग कार्य समेत अन्य कार्य शामिल है।