Home मध्यप्रदेश विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे: कृषि मंत्री कंषाना

विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे: कृषि मंत्री कंषाना

3

भोपाल

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा है कि जिले के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा। कृषि मंत्री कंषाना मुरैना नगर निगम के विभिन्न वार्डों के लिए 14 करोड़ 77 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास कर जनता को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, विभिन्न वार्डो के पार्षद और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

कृषि मंत्री कंषाना ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी की पर्याप्त उपलब्धता मेरी प्राथमिकता है। विभिन्न विकास कार्यों से आने वाले 3 सालों में इस क्षेत्र का नक्शा बदल जाएगा। उन्होंने नगर निगम मुरैना के वार्ड क्रमांक 5,6,7,8,9,10, 46 और 47 में 14 करोड़ 77 लाख रूपये की लागत से निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया।

कृषि मंत्री कंषाना ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि कार्यशीघ्र प्रारंभ कराया जाए। कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्यक्रम को महापौर श्रीमती सोलंकी ने कहा कि कृषि मंत्री कंषाना के नेतृत्व में विकास कार्यों को तेजी मिलेगी।