नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार शाम 4 बजे कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। कैबिनेट की बैठक सीएम आवास पर होगी। माना जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक में दिल्ली में बिजली आपूर्ति पर सब्सिडी पर चर्चा हो सकती है। बैठक के बाद केजरीवाल सरकार इस मामले में कोई फैसला ले सकती है।
बिजली सब्सिडी के लिए 3,353 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
जानकारी के अनुसार, कैबिनेट की बैठक में अगले साल मिलने वाली बिजली सब्सिडी को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। हाल ही में दिल्ली सरकार का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री आतिशी ने भी बिजली सब्सिडी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि 24 घंटे मुफ्त बिजली देने के बावजूद दिल्ली की सभी बिजली कंपनियां मुनाफे में हैं। आगामी वित्त वर्ष के लिए बिजली क्षेत्र के लिए 3,353 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है।