- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधानसभा के लाल बहादुर नगर में पहुंचकर प्राचीन हनुमान मंदिर और साईं मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की।
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विभिन्न विभागों के योजनाओं के तहत 77 हितग्रहियों को मोटराइज्ड साइकल, ट्राय साइकिल, पोषण कीट, सिलाई मशीन, गैस सिलेंडर, बीज सहित विभिन्न सामाग्री का वितरण किया।
- मुख्यमंत्री ने कहा राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों की उपज को उचित मूल्य मिल रहा है। कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य तय किया और गन्ने की भी अच्छी कीमत किसानों को मिल रही है।
- मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि सबको हमने आधार कार्ड से लिंक कर दिया है और सबका राशन कार्ड भी बन गया है।
- मुख्यमंत्री को निरुपमा माली ने बताया कि उनके परिवार में 9 सदस्य हैं और पर्याप्त राशन सामग्री मिल रही है।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमिहीन श्रमिकों के लिए भी योजना बनाकर राशि देने का काम किया है। न्याय योजना से भूमिहीन श्रमिकों को 7 हजार दिया जा रहा है।
- दुबे लाल ने कहा मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना अंतर्गत उन्हें निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि आरंभिक रूप से ही बीमारी चिन्हांकित हो जाये। इसलिए हाट बाजार क्लिनिक चला रहे हैं।
- मुख्यमंत्री को छुरिया से आये माखनलाल निर्मलकर ने बताया कि उनके दोनों बच्चों को हीमोफीलिया नामक दुर्लभ बीमारी है। हल्की सी चोट लगते ही खून बहने लग जाता है। बच्चों को 16 हजार रूपए के इंजेक्शन लगते हैं। बच्चों का महंगा इलाज कराने में वह असमर्थ है, मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा कि आपकी चिंता हमारी भी है। उन्होंने कलेक्टर को तुरंत हर संभव सहायता के निर्देश दिए।
- वर्मी और रासायनिक खाद में अंतर भी उन्होंने पूछा। भुनेश्वर वर्मा ने बताया कि मैं वर्मी खाद उपयोग कर रहा हूँ। उत्पादन में कोई अंतर नहीं है।
- मुख्यमंत्री ने बताया कि हमारे पास जो गौठान हैं समझिए कि 9000 फैक्ट्री हैं जहां जैविक खाद का उत्पादन हो रहा है। देश में चुनिंदा खाद की फैक्ट्री है। हमारे पास हजारों की संख्या में है।
- वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग से बीमारी भी कम लगती है और आप सभी जानते हैं कि जैविक उत्पादों की मिठास अलग ही है। मिट्टी के संतुलन के लिए और स्थायी रूप से उपजाऊ जमीन के लिए जरूरी है कि हम इसका उपयोग बड़े पैमाने पर करें।
- मुख्यमंत्री को विनोद कुमार गोंड़ ने जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र के लिए अब सरलीकरण कर दिया गया है अब ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित करके भी जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
- राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों से क्लब की गतिविधियों के बारे में पूछा। उन्होंने ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का भरपूर आनंद लिया और इसमें महिलाएं अग्रणी रही।
- मुख्यमंत्री को कुलेश्वरी ने बताया कि न्याय योजनाओं से अच्छी आमदनी हुई है, बच्चों के लिए भी समान और अपने लिए जेवर खरीदा। मुख्यमंत्री ने कहा कि तभे सराफा बाजार में अतका भीड़ दिखथ हे, यह सुनकर कुलेश्वरी मुस्कुरा दी। मुख्यमंत्री खुश होकर कहा कि खूब कमाओ और अपने परिवार के लिए बढ़िया काम करो।
- मुख्यमंत्री ने चिटफण्ड कंपनियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि अनेक निवेशकों को इन्होंने क्षति पहुंचाई है। राजनांदगांव में 19 हजार लोगों के 15 करोड़ रुपये वापस हुए। देश में पहली बार निवेशकों की राशि वापस हुई।
- मुख्यमंत्री ने रीपा के बारे में उन्होंने कहा कि डोंगरगांव के छीका और अमलीडीह में रीपा शुरू हुआ।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय उद्योगों और ग्रामीण उद्योगों को मजबूत कर रहे हैं। हितग्राहीमूलक योजनाओं के माध्यम से लोगों की जेब में पैसा पहुंचा और इससे ही बाजार गुलजार हुआ।
ग्राम – अर्जुनी, विकासखण्ड – डोंगरगढ़
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने डोंगरगाँव विधानसभा के ग्राम अर्जुनी पहुँचे। उनके स्वागत के दौरान युवाओं ने भूपेश कका ज़िंदाबाद के नारे लगाए।
- हैलीपैड पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का चरखे पर काते गए खादी का धागा और गमछा भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया।
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हल्बा आदिवासी किसान श्री दिलीप धनपाल के घर पर भोजन के लिए पहुँचे। वहां पर ग्रामीण परम्परा अनुसार हाथ-पैर धुलवाकर परघनी किया गया और तिलक लगाकर सस्नेह भोजन के लिए आमंत्रित किया।
- मुख्यमंत्री ने बड़े चाव से ज़मीन पर बैठकर पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों और पकवानों का आनंद लिया।
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसान श्री धनपाल के परिजनों को उपहार भेंट की।
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को ग्राम कोपेडीह (आलीकुटा) की श्रीमती सरिता साहू ने बताया कि अभी तक 50 क्विंटल गोबर बेचा है। इसके एवज में एक लाख रुपये मिले। जिसमें घर की ज़रूरतों को पूरा करने के साथ ही एक स्कूटी की भी ख़रीदी की।
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि गौठान हमारे छत्तीसगढ़ की पुरानी परम्परा है। मवेशियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए गाँव-गाँव में गौठान बनाए जा रहे हैं।
- मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पैरा (पराली) न जलाने की अपील की।
- स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की सानिया मेमन मुख्यमंत्री से बात करते हुए नर्वस हुई, मुख्यमंत्री ने उसका ढांढस बंधाया… और निडर होकर बात करने के लिए कहा। सानिया ने बताया कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाई कर रही है। अब अच्छी शिक्षा के साथ ही पैसे की भी बचत हो रही है।
- मुख्यमंत्री को श्री बंशी राम वर्मा ने बताया कि 2 एकड़ में वर्मी कंपोस्ट खाद के माध्यम से जैविक खेती की है, जिसमें उसने 90 किलो वर्मी कंपोस्ट खाद डाला है, खेत की फसल बहुत ही बेहतरीन है और उन्हें खेतों में कीटनाशक डालने की जरूरत भी नहीं पड़ी।
- मुख्यमंत्री ने मोबाइल जन सेवा वाहन का उद्घाटन किया। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य इसमें अपनी सेवाएं देंगे, मोबाइल जनसेवा वाहन में कंप्यूटराइज्ड नेत्र जांच और रक्तदान के माध्यम से ब्लड कलेक्शन होगा।
डोंगरगांव नगर
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का सामाजिक अधिकार सम्मेलन में समाज के प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ और गमछा भेंटकर स्वागत किया।
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का समाज के प्रतिनिधियों ने अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया और आभार जताया।
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विभिन्न समाज प्रमुखों से भेंट की।