Home छत्तीसगढ़ जलजीवन मिशन के तहत निर्माण कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

जलजीवन मिशन के तहत निर्माण कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

2

कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज सुबह जिला जल एवं स्वच्छता समिति की 62वीं बैठक लेकर जलजीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज जलप्रदाय योजना, सोलर आधारित योजना तथा समूह जलप्रदाय योजनाओं की एजेण्डावार समीक्षा की। उन्होंने पाइपलाइन विस्तार, टंकी स्थापना तथा घरेलू नल कनेक्शनों के प्रगतिरत कार्यों को जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आहूत बैठक में कलेक्टर ने पिछले सप्ताह की अपेक्षा कामों में प्रगति नहीं आने पर नाराजगी जताई तथा ठेकेदारों से नियत समयावधि में ही कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा अप्रारम्भ कार्यों को अगले सप्ताह तक पूरा कराने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने योजनावार तथा कार्य पूर्णता की प्रतिशतवार जानकारी ली। बैठक में सहायक अभियंता ने बताया कि जलजीवन मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना के 260 स्वीकृत कार्यों में से 18 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और 242 प्रगति पर है। इसी तरह सिंगल विलेज योजनांतर्गत कुल 253 कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं जिनमें से दो पूर्ण हो चुके हैं इनमें 44 अप्रारम्भ हैं तथा शेष कार्य प्रगति पर हैं। सोलर आधारित जलप्रदाय योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि 80 स्वीकृत कार्यों में से 40 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएंगे। इसके अलावा समूह जलप्रदाय योजना के तहत प्रस्तावित पांच योजनाओं की प्रगति की जानकारी बैठक में दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, क्रेडा, स्कूल शिक्षा एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।