मोतिहारी.
मोतिहारी में भीषण सड़क हादसे में परिवार के लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है। सभी लोग चेन्नई की फ्लाइट पकड़ने के लिए पटना एयरपोर्ट आ रहे थे। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी माई स्थान के पास एक बड़ा हादसा हुआ हुआ है। कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराते हुए उसपर चढ़ गई। हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई।
पुलिस ने घायलों के शव को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं मरने वालों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि पूर्वी चंपारण के रक्सौल वार्ड नंबर 11 निवासी पत्रकार शंकर गणेश अपने पिता श्रवण मस्करा (70), मां प्रेमा (65), अपनी पत्नी अंजू मस्करा के साथ चेनई की फ्लाइट पकड़ने पटना एयरपोर्ट आ रहे थे। इसी बीच सुबह के करीब चार बजे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी माई स्थान के पास नहर पुल की रेलिंग से उनकी कार टकरा गई। हादसे में पत्रकार गणेश के माता-पिता और पत्नी की मौत हो गई। वहीं गणेश और उनके ड्राइवर डब्बू गंभीर रूप से घायल हैं। दोनो का निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। मामले में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस टीम को भेज कर सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।