Home मध्यप्रदेश बंजारा बस्ती कोकता में बनेगा सामुदायिक भवन : राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...

बंजारा बस्ती कोकता में बनेगा सामुदायिक भवन : राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गौर

4

बंजारा बस्ती कोकता में बनेगा सामुदायिक भवन : राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गौर

ऊर्जा मंत्री तोमर ने स्कूल भवन में अतिरिक्त कक्ष का भूमि-पूजन किया

सरकारी स्कूल सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करायेंगे और स्कूलों का प्रबंधन बेहतर तरीके से होगा – मंत्री तोमर

भोपाल

कोकता के पास बंजारा वस्ती में सामुदायिक भवन बनेगा। पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण, घुमन्तु और अर्द्ध-घुमन्तु कल्याण  राज्य मंत्री  (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने बंजारा वस्ती के रहवासियों की मांग पर यह घोषणा की । राज्य मंत्री श्रीमती गौर रविवार को  ट्रांसपोर्ट नगर कोकता के पास बंजारा बस्ती में सड़क और नाली निर्माण के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।  

सड़क के दोनों ओर नाली बनाए

राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने गोविन्दपुरा क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों  में सड़क निर्माण के  भूमि-पूजन के अवसर पर ठेकेदार  को सड़क के दोनों ओर नाली बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सड़क से बरसात का पानी रहवासियों के घरों में नहीं जाए, इसके लिए सड़क से बरसात के पानी की निकासी के लिए नाली बनाए। राज्य मंत्री  श्रीमती गौर ने गोविंदपुरा क्षेत्र के तीन  वार्डों में 75 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन  किया। इसमें कोकता में दौलतपुरा, बंजारा बस्ती  रामदेवपुरा, और आनंद नगर मार्केट  में 25 लाख रुपये, चाँदमारी झुग्गी बस्ती, न्यू  शिव नगर वार्ड-63 में 20 लाख रुपए, तथा सोनागिरी, ए-सेक्टर एवं आजाद नगर में 30 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्य शामिल हैं। पार्षद  राजेश चौकसे, पार्षद श्रीमती  छाया ठाकुर, पार्षद शिवलाल मकोरिया, पार्षद श्रीमती मधु सिवनानी, जी.आर. नागर, किशन बंजारे, प्रदीप लोधी, के.के. शुक्ला, निलेश साहू और अन्य जन-प्रतिनिधि इस अवसर पर  उपस्थित थे।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने स्कूल भवन में अतिरिक्त कक्ष का भूमि-पूजन किया

सरकारी स्कूल सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करायेंगे और स्कूलों का प्रबंधन बेहतर तरीके से होगा – मंत्री तोमर

भोपाल

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में पीएमशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन डीआरपी लाइन में 16 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष का भूमि-पूजन किया।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि  सरकारी स्कूल सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करायेंगे और स्कूलों का प्रबंधन बेहतर तरीके से हो, इस बात की व्यवस्थाएँ की गई हैं। उन्होंने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया और कहा कि स्कूलों में संसाधनों की हर आवश्यकता की पूर्ति सरकार कर रही है। स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि वह हर छात्र को बेहतर शिक्षा दे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने छात्रों से आव्हान किया कि जीवन में सदैव सकारात्मक सोच को धारण करें।

ऊर्जा मंत्री ने किया चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

ऊर्जा मंत्री तोमर ने किलागेट स्थित चिकित्सा शिविर में हिस्सा लिया। उन्होंने स्व. नन्द किशोर अग्रवाल की पुण्यतिथि पर होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अनेक विसंगतियों और वैज्ञानिक प्रमाणिकता के बावजूद भारत सहित अनेक विकासशील देशों मे होम्योपैथी सस्ते और सुलभ चिकित्सा का महत्वपूर्ण अंग बना हुआ है।