नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट नजर आई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 150 अंकों की गिरावट के साथ खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में लाल निशान पर ही बंद हुआ है। दिन के अंत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 310 अंक गिरकर 35498 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 83 अंकों की गिरावट के साथ 10640 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0ण्31 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.29 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 67 अंकों की गिरावट के साथ 35,808 पर और निफ्टी 21 अंकों की गिरावट के साथ 10,724 पर कारोबार कर बंद हुआ था।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हालरू सुबह के करीब 9 बजकर 45 मिनट पर निफ्टी आॅटो 0.88 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.23 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.86 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.91 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.40 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.22 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियालिटी 1.06 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वैश्विक बाजारों का हालरू सोमवार को वैश्विक बाजारों ने तेज शुरूआत की है। दिन के साढ़े 9 बजे जापान का निक्केई 1.88 फीसद की तेजी के साथ 21292 पर, चीन का शांघाई 1.79 फीसद की तेजी के साथ 2730 पर हैंगसेंग 1.63 फीसद की तेजी के साथ 28355 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.70 फीसद की तेजी के साथ 2211 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 1.74 फीसद की तेजी के साथ 25883 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 1.09 फीसद की तेजी के साथ 2775 पर और नैस्डैक 0.61 फीसद की तेजी के साथ 7472 पर कारोबार कर बंद हुआ था।