बोकारो
झारखंड के बोकारो (Bokaro) से चौंका देने वाला मामला सामने आया है जहां एक नीम के पेड़ से अचानक दूध की धारा बहने लगी। वहीं, इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं। मामला जिले के जरीडीह प्रखंड के खुटरी पंचायत के टेहरागुटू गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां नीम के पेड़ से लगातार दूध सा सफेद पदार्थ निकल रहा है, जिसे देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं।
ग्रामीण पेड़ की पूजा शुरू कर इसकी रक्षा में जुट गए हैं। नीम की पेड़ की पूजा- अर्चना कर लोग इसे भगवान का प्रसाद समझकर पी रहे हैं और इसके सफेद पदार्थ को प्रसाद के रूप में बोतल में भरकर घर ले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने इसे देवी मां की कृपा मानकर नीम के पेड़ की पूजा- अर्चना करना शुरू कर दी है।
मामले में ग्रामीण राजेश हेंब्रम ने कहा कि यह पेड़ 30 से 40 वर्ष पुराना है। उन्होंने अपने जीवन में पहली बार पेड़ से दुध निकलता चमत्कार देखा है। इस घटना को सबसे पहले स्थानीय शत्रुघ्न मरांडी ने देखा और गांव के दूसरे लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद गांव के लोगों ने पेड़ की पूजा करनी शुरू कर दी।