Home छत्तीसगढ़ शराब पीने वाले शिक्षक के खिलाफ एफआरआर दर्ज, निलंबित भी हुए

शराब पीने वाले शिक्षक के खिलाफ एफआरआर दर्ज, निलंबित भी हुए

4

बिलासपुर
 मस्तूरी ब्लॉक के मचहा स्थित शासकीय जनपद प्राथमिक शाला के कार्यालय में महिला प्रधान पाठक के सामने शराब पीने वाले शिक्षक संतोष कुमार केवट के खिलाफ पचपेड़ी थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित भी कर दिया है।
बताया जाता हैं कि मस्तूरी ब्लॉक के मचहा स्थित शासकीय जनपद प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक संतोष कुमार केवट शराब के नशे में चूर होकर स्कूल पहुंचा था। उसने बच्चों के साथ बदतमीजी की। यही नहीं वह कार्यालय में महिला प्रधान पाठक के सामने बैठकर शराब निकाल कर पीने लगा। इस घटना का वीडियो बनाने वाले मीडियाकर्मी को उसने चुनौती दी और कहा कि कलेक्टर और उच्च अधिकारी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

मामला सामने आने पर कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर मस्तूरी के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज ने शिक्षक के विरुद्ध पचपेड़ी थाना में आईपीसी की धारा 186 और 36 च आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कराया है। जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने तत्काल जांच रिपोर्ट मंगाई और उसके आधार पर निलंबन की कार्रवाई की है।