हजारीबाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड को कई सौगातें दी। एक साथ तीन मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। वहीं चार शहरों हजारीबाग, दुमका, पलामू और जमशेदपुर में 500 बेड के अस्पताल समेत रामगढ़ में महिला इंजीनियरिंग कालेज और हजारीबाग एवं रामगढ़ में ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की नींव रखी। हजारीबाग के गांधी मैदान में 22 मिनट के संक्षिप्त भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधी दलों और उनके नेताओं का जिक्र तक नहीं किया। सिर्फ सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और आगे बढ़कर मुख्यमंत्री रघुवर दास के कामकाज की तारीफ भी की। कहा साढ़े चार साल से चल रहे काम को गति देने के लिए आया हूं। मेडिकल कालेज, अस्पताल, पाइप लाइन, नमामि गंगे परियोजना आदि शुरू होने से इंफ्रास्ट्रक्चर को ताकत मिलेगी। किसानों को स्मार्टफोन देने की योजना को उन्होंने बेहतरीन कदम बताते हुए कहा कि इससे उन्हें खेती से संबंधित तमाम जानकारियां मिल पाएंगी। पीएम ने कहा देवघर के एम्स में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू होगी। दुमका, हजारीबाग और पलामू में मेडिकल कॉलेज इसी प्रयास का नतीजा है। 30 साल पहले तीन मेडिकल कालेज थे। अब एक बार में तीन मेडिकल कालेज खुले हैं। इससे स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले दस साल में साढ़े सात हजार करोड़ रुपये किसानों को दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत उनके बैंक खाते में सीधे पैसा जाएगा। इससे बीज, दवा, खाद खरीदने में उन्हें मदद मिलेगी। उन्हें साहूकारों से मुक्ति मिलेगी। खेतों के लिए सिंचाई से जुड़े कई प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं। झारखंड सरकार ने किसानों के लिए अभियान चलाया है। स्मार्ट फोन की योजना का फायदा 27 लाख किसानों को मिलेगा। हमारा ध्येय किसानों को बिचौलियों से मुक्त कराना हैं। कैप्टन शिखा सुरभि का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड नारी सशक्तिकरण में अग्रणी है। हजारीबाग की कैप्टन शिखा सुरभि ने दिल्ली में बाइक पर हुनर दिखाया। रामगढ़ में बनने वाला महिला इंजीनियरिंग कालेज देश का तीसरा महिला इंजीनियरिंग कालेज होगा। केंद्र सरकार आदिवासी समाज को शिक्षा और कौशल से जोड़ना चाहती है। इस क्षेत्र को 48 साल बाद मेडिकल कालेज मिला है और झारखंड गठन के बाद पहली बार मिला है। रिम्स का निर्माण 1960 में हुआ था, जबकि एमजीएम का 1961 व पीएमसीएच का 1971 में। पीएम मोदी ने दुमका, पलामू और हजारीबाग के साथ-साथ जमशेदपुर में 500 बेड के अस्पताल का शिलान्यास भी किया। दुमकाए पलामू और हजारीबाग में बनने वाले 500 बेड के अस्पताल की लागत करीब 1475 करोड़ रुपये आएगी। वहीं जमशेदपुर में बनने वाले अस्पताल की लागत 429 करोड़ रुपये आएगी। इन तीनों मेडिकल कॉलेज की लागत 885 करोड़ के करीब आई है। सभी मेडिकल कॉलेज का निर्माण रिकार्ड समय में किया गया है। मेडिकल कॉलेज के निर्माण में केंद्र व राज्य की हिस्सेदारी 60 और 40 फीसद की है।