Home राज्यों से Bharatpur: अचानक टायर फटने से मिनी बस का बिगड़ा संतुलन, पलटने से...

Bharatpur: अचानक टायर फटने से मिनी बस का बिगड़ा संतुलन, पलटने से छह लोग हुए घायल, ड्राइवर की हालत नाजुक

3

भरतपुर.

मिनी बस में सवार घायल महिलाओं ने बताया कि यह मिनी बस खेडली कठूमर से चलकर नगर की तरफ आ रही थी, तभी अचानक चलती हुई मिनी बस का नगर खेड़ली मार्ग गांव विरगमा के पास टायर फट जाता है और तेज गति होने के कारण बस का संतुलन बिगड़ जाता है, जिसके कारण मिनी बस पलट गिर जाती है। बस में सवार कई महिलाएं और दो व्यक्ति बस के नीचे दब गए, जिनको ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला जाता है।

जिसमें ड्राइवर सहित एक व्यक्ति की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण उनको तत्कालीन 108 एंबुलेंस की सहायता से नगर सामुदायिक केंद्र लाया जाता है। मिनी बस में सवार घायल महिलाओं ने बताया कि यह मिनी बस खेडली कठूमर से चलकर नगर की तरफ़ आ रही थी। तभी अचानक चलती हुई मिनी बस का नगर खेड़ली मार्ग गांव विरगमा के पास टायर फट गया। संतुलन खराब होने के कारण बस भी पलट गई. बस में सवार कई महिलाएं और दो व्यक्ति बस के निचे दब गए हैं। ग्रामीणों की सहायता से बस को सीधा कर फंसे हुए लोगों को निकाला गया। ड्राइवर सहित एक व्यक्ति की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण उनको तत्कालीन 108 एंबुलेंस की सहायता से नगर सामुदायिक केंद्र लाया जाया गया। दोनों को घायलों की हालत गंभीर होने के कारण प्रथम उपचार देकर डॉक्टर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।