नई दिल्ली
यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल होने की सोच रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अगर अपने अभी तक इस एग्जाम में भाग लेने के लिए आवेदन नहीं किया है और इसमें भाग लेना चाहते हैं तो बिना देरी करते हुए तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
इस एंट्रेस एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024 निर्धारित है, ऐसे में अभी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करके आप लास्ट समय में होने वाली समस्या से बच सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद फ्रेश कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
अब लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरें और फॉर्म को पूरा करें।
अंत में निर्धारित किया गया आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को 300 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।
JEECUP 2024: इन डेट्स में होगा एग्जाम
प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश परीक्षा का आयोजन 16 मार्च 2024 से 22 मार्च 2024 तक राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।