कोटपूतली/जयपुर.
सोमवार दोपहर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा दुष्कर्म पीड़िता से मिलने एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। वहां उन्होंने पीड़िता के परिजनों से बात करके मामले की पूरी जानकारी ली। पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर विधायक शर्मा ने आरोप लगाया कि कोटपूतली के पूर्व विधायक और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र यादव का संरक्षण अपराधियों को मिला हुआ है।
उन्होंने कहा कि युवती के साथ दुष्कर्म और अश्लील सीडी बनाकर ब्लैकमेल किए जाने के पूरे प्रकरण में राजेंद्र यादव द्वारा पीड़ित परिवार पर लगातार दबाव बनाया गया। पुलिस में एफआईआर दर्ज होने से रोकने की भी लगातार कोशिश की गई। यहां तक कि ताजा घटनाक्रम में भी मुकदमा दर्ज नहीं होने देने के प्रयास किए गए। गोपाल शर्मा ने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।