रायसेन
रायसेन में पारिवारिक विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने साले के घर में आग लगा दी जिससे उसकी सात वर्षीय भतीजी की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर बरेली पुलिस थाने के अंतर्गत जामगढ़ गांव में रविवार रात यह घटना हुई, जिसके सिलसिले में पुलिस ने आरोपी रामू आदिवासी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आदिवासी और उसकी पत्नी के बीच वैवाहिक कलह चल रही थी और वह आदिवासी से अलग रह रही थीं।
आरोपी को अपने साले राजेश पर शक था कि वह उसकी पत्नी को उसके पास वापस नहीं आने दे रहा है।
बरेली पुलिस थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया कि मजदूर राजेश अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ एक खेत में बनी झोपड़ी में रहता था।
उन्होंने बताया कि जब परिवार झोपड़ी के अंदर था तो आदिवासी ने कथित तौर पर झोपड़ी में आग लगा दी।
अधिकारी ने बताया कि दंपति अपने तीन बच्चों के साथ जलती हुई झोपड़ी से बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन उनकी सात वर्षीय बेटी की आग में जलकर मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।