राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश ने एएनएम, फार्मासिस्ट एलोपैथिक और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) और जॉइनिंग रिपोर्ट सब्मिट करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले डीवी और जॉइनिंग रिपोर्ट सब्मिट करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 थी जिसे अब बढ़ाकर 7 मार्च 2023 कर दिया गया है। आपको बता दें कि यूपी एनएचएम में कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर 17000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जनवरी 2024 में इसका परिणाम जारी किया गया था। अभ्यर्थियों को तय अवधि तक आवंटित जनपद में डीवी व जॉइनिंग रिपोर्ट सब्मिट करनी है।
मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ.प्र. डॉ पिंकी जोवल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जिन शार्टलिस्टेड अभ्यर्थियो ने अभी तक जनपद पर जॉइनिंग रिपोर्ट सब्मिट नहीं की है, उनको एक अंतिम अवसर प्रदान करते हुये निर्देशित किया जाता है कि वह आवंटित जनपद पर बिना देरी किए जॉइनिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 07 मार्च 2024 के पश्चात किसी भी अभ्यर्थी की ओर से प्रस्तुत योगदान रिपोर्ट किसी भी स्थित में स्वीकार नहीं होगी और पद को रिक्त घोषित कर दिया जायेगा।
अभ्यर्थी अपडेट के लिए www.upnrhm.gov.in ही चेक करें। अभ्यर्थी अन्य किसी पोर्टल, वेबसाइट, यू-ट्यूब चैनल अथवा अन्य किसी सोशल मीडिया इत्यादि पर उपलब्ध जानकारियों पर ध्यान न दें।