जयपुर.
चिड़ावा पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चिड़ावा सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि रीको एरिया निवासी ईश्वर सिंह ने गत 26 अक्टूबर को इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था। मामले के अनुसार बडींसेही निवासी महावीर मेघवाल ने ईश्वर सिंह की पुत्रवधू को इनकम टैक्स ऑफिसर बनवाने के नाम पर 12 लाख रुपए की मांग की थी। जिस पर उन्होंने महावीर मेघवाल को 6 लाख रुपये नगद दे दिए थे।
इसके बाद आरोपी ने टैक्स में छूट दिलवाने की बात कहकर एक स्कॉर्पियो गाड़ी निकलवा ली और उसका रजिस्ट्रेशन अपने नाम करवा लिया। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थी ने गाड़ी की 8 किश्तें भी जमा करवा दीं साथ ही 6 लाख रुपये पहले जमा करवा दिए थे। आरोपी ने इसके बाद प्रार्थी की पुत्रवधू को ज्वाइनिंग लेटर लाकर दिया और ज्यादा रुपयों की मांग करने लगा। प्रार्थी ने ज्वाइनिंग लेटर की जांच करवाई तो वह भी फर्जी निकला। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी महावीर मेघवाल व आरिफ खान निवासी चिड़ावा को ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।