Home मध्यप्रदेश एनएमएमएस नेशनल मेरिट कम मींस स्कालरशिप अर्थात राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन

एनएमएमएस नेशनल मेरिट कम मींस स्कालरशिप अर्थात राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन

9

मंडला
केंद्र सरकार की नीति के अनुसार मध्य प्रदेश शासन द्वारा भी आयोजित किया गया था जिसमें कक्षा 8 के बच्चों को टेस्ट देने का अवसर प्रदान किया गया था। कमजोर आर्थिक स्थिति के बच्चों का अध्यापन कार्य राशि के अभाव में बाधित ना हो, इस उद्देश्य को लेकर टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को ₹12000 प्रति वर्ष दिए जाते हैं ।बड़े हर्ष का विषय है कि मंडला जिला इस मामले में मध्य प्रदेश में अग्रणी रहा तथा मध्य प्रदेश में नंबर पांच पर निवास विकास खंड जहॉ 29 बच्चे और नंबर 9 पर मोहगांव विकासखंड जहॉ 22 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर मंडला का नाम रौशन किया एवं अपने भविष्य को सुरक्षित किया इस संदर्भ में कलेक्टर मंडला डॉ सलोनी सिडाना एवं सीईओ श्री श्रेयांश कूमट का विशेष प्रोत्साहन योगदान रहा साथ ही जिला शिक्षा केंद्र के डीपी सी श्रीमती मुन्नी बरकड़े तथा ए पी सी डॉ. शेषमणि गौतम का भी विशिष्ट योगदान कहा जाएगा संबंधित विकासखंड के बी आर सी निवास  श्री सुनील कुमार दुबे एवं मोहगांव विकासखंड में बी आर सी डॉ विनीत कुमार दुबे ने बच्चों को इस परीक्षा में सम्मिलित होने एवं स्कॉलरशिप प्राप्त कर अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रखने के उद्देश्य से टेस्ट में सम्मिलित होने प्रोत्साहित किया इससे मंडला नगर गौरवॉन्वित हुआ*। जिसमें निवास ब्लाक को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ निवास टीम को विशेष बथाई एवं विशेष कर छात्र छात्राओं, एवं बी ई ओ, प्राचार्य, जनशिक्षक, एवं स्टॉप को जिनके नेतृत्व एवं प्रयास से यह मुकाम हासिल किया है।