Home व्यापार मार्च में कब बंद रहेंगे बैंक? शनिवार-रविवार छोड़ 7 दिन रहेगा बैंक...

मार्च में कब बंद रहेंगे बैंक? शनिवार-रविवार छोड़ 7 दिन रहेगा बैंक हॉलिडे, पढ़े खबर

5

नईदिल्ली
फरवरी का महीने धीरे धीरे खत्म होने वाला है। अब कुछ ही दिन इस महीने के बाकी है इसके बाद मार्च का महीना शुरू होने वाला है। दरअसल ऐसे में यदि आपको बैंक से रिलेटेड कुछ जरूरी काम करवाना है तो आपको कोशिश करना चाहिए की आप बैंक हॉलिडे से अवगत रहे। दरअसल मार्च में त्योहारों और वीक ऑफ के चलते तकरीबन 14 दिन बैंक हॉलिडे होने वाले है। ऐसे में किस दिन बैंक का हॉलिडे रहेगा यह आपको जानकारी होना चाहिए।

25 मार्च को होली की छुट्टी:

दरअसल जानकारी के अनुसार मार्च के महीने में 5 रविवार के साथ साथ दुसरे और चौथे शनिवार के अलावा भी 7 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होने वाला है। दरअसल मार्च के महीने में 25 मार्च को होली की छुट्टी रहने वाली है। जिसके चलते इस दिन बैंक हॉलिडे रहेगा। अगर ऐसे में अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम आप करवाना चाहते है तो इन छुट्टियों के दिनों से अवगत रहकर आपको बैंक जाना चाहिए। इसीलिए इस लिस्ट में आप देख सकते है की किन-किन दिन मार्च के महीने में बैंक हॉलिडे होने वाले है।

मार्च 2024 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

1 मार्च, शुक्रवार, चापचर कुट मिजोरम
3 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
8 मार्च, शुक्रवार,  महाशिवरात्रि
9 मार्च, शनिवार,  पूरे भारत में महीने का दूसरा शनिवार
10 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
17 मार्च, रविवार,  पूरे भारत में सप्ताहांत अवकाश
22 मार्च, शुक्रवार, बिहार दिवस (बिहार)
23 मार्च, शनिवार, पूरे भारत में महीने का चौथा शनिवार
24 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
25 मार्च, सोमवार,  होली (दूसरा दिन) – धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी कई राज्य
26 मार्च, मंगलवार, दूसरा दिन/होली ओडिशा, मणिपुर और बिहार
27 मार्च, बुधवार, होली बिहार
29 मार्च, शुक्रवार,  गुड फ्राइडे कई राज्य
31 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश

1. 1 मार्च, शुक्रवार – चपचार कुट
बुधवार- 1 मार्च को मिजोरम में चापचार कुट के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.

2. 3 मार्च, रविवार – सप्ताहांत बैंक अवकाश
रविवार- 3 मार्च 2024 को देशभर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे.

3. 8 मार्च, शुक्रवार – महाशिवरात्रि / शिवरात्रि
कुछ राज्यों  में त्रिपुरा, मिजोरम, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, ईटानगर, राजस्थान, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार और मेघालय को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद हैं.

4. 9 मार्च, शनिवार – महीने का दूसरा शनिवार
9 मार्च 2024 को महीने के दूसरे शनिवार को देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.

5. 10 मार्च, रविवार – सप्ताहांत बैंक अवकाश
रविवार, 10 मार्च 2024 को देशभर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे.

6. 17 मार्च, रविवार – सप्ताहांत बैंक अवकाश
रविवार, 17 मार्च 2024 को देशभर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे.

7. 22 मार्च, शुक्रवार – बिहार दिवस
बिहार दिवस के मौके पर बिहार में बैंकों में छुट्टी रहेगी.

8. 23 मार्च, शनिवार – महीने का चौथा शनिवार
23 मार्च 2024 को महीने के चौथे शनिवार को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.

9. 24 मार्च, रविवार – सप्ताहांत बैंक अवकाश
रविवार, 24 मार्च 2024 को देशभर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे.

10. 25 मार्च, सोमवार – होली (दूसरा दिन) – धुलेटी/डोल जात्रा/धुलण्डी
इस दिन होली को लेकर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

11. 26 मार्च, मंगलवार – याओसांग दूसरा दिन/होली
याओसांग को लेकर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

12. 29 मार्च, शुक्रवार- गुड फ्राइडे
गुड फ्राइडे के मौके पर त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

13. 30 मार्च, शनिवार, चौथा शनिवार
30 मार्च 2024 को देश भर में चौथे शनिवार को लेकर बैंक बंद हैं.

14. 31 मार्च, रविवार – सप्ताहांत बैंक अवकाश
रविवार, 31 मार्च 2024 को देशभर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे.

ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी

मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेगी. अगर आपको छुट्टी के दिन बैंक से जुड़े काम हो तो आप घर बैठे ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. बैंकों में छुट्टियां रहने बावजूद ऑनलाइन और ATM की सभी सेवाएं जारी रहती है. इसके अलावा आप क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं.

शेयर बाजार में 9 दिन की रहेगी छुट्टी:

हालांकि इस दौरान आप ऑनलाइन बैंकों से जुड़े काम कर सकेंगे। दरअसल आप ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन कर पाएंगे। इसलिए छुट्टी का असर ऑनलाइन सुविधाओं पर नहीं पड़ेगा। दरअसल इसी दौरान आने वाले मार्च के महीने में शेयर बाजार में भी 9 दिन तक कारोबार नहीं हो पाएगा। दरअसल इसमें 7 दिन शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होगा। इसके साथ ही 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे पर भी बाजार बंद रहेगा।