भोपाल
दिग्दर्शिका पुनर्वास एवं अनुसंधान संस्थान भोपाल, विगत 35 वर्षों से निरंतर दिव्यांगता के क्षेत्र में शिक्षण-प्रशिक्षण एवं पुर्नवास का कार्यक्रम संचालित कर रही है, तथा बरकतउल्लाह विशवविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त कर बी.एड. विशेष शिक्षा (बौद्धिक दिव्यांगता) एवं एम.एड. विशेष शिक्षा (बौद्धिक दिव्यांगता) का पाठ्यक्रम संचालित कर रही है।
संस्था द्वारा दिनांक 26 एवं 27 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय संगोष्ठी "दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आर्थिक पुनर्वास और सशक्तिकरण रूझान एवं अंतदृष्टि"
(Economic Rehabilitation and Empowering for Person with Disabilities -Trends and Insights.) विषय पर राज्य निःशक्तता आयुक्त मध्य प्रदेश एवं सक्षम मध्य भारत के सहयोग से आयोजित करने जा रही है, इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से भारतीय पुर्नवास परिषद (RCI) नई दिल्ली (CRE Status) से पंजिकृत 300 व्यवसायिक प्रतिभागिता कर रहे है तथा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आर्थिक पुनर्वास और सशक्तिकरण पर शोध पत्र एवं विचार प्रस्तुत करेगे।
इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथी श्री नारायण सिंह कुशवाहा (मंत्री सामाजिक न्याय विभाग मध्य प्रदेश शासन) उपस्थित रहेगे।
दिनांक : 26 एवं 27 फरवरी 2024
समय: प्रातःकाल 11:00 बजे
स्थाना :- रिसॉस सेंटर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण परिसर, पत्रकार कालोनी के सामने, लिंक रोड न. ३ भोपाल
धन्यवाद
(उषा उपाध्याय) कार्यकारी निदेशक मो.न. 9425301177