नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को चुनाव को लेकर ऐलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि 7 से 8 चरणों में मतदान हो सकता है।
वहीं, चुनाव को लेकर प्रदेश की सभी पार्टियां अपनी-अपनी कमर कसती हुई नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश में मिशन 80 लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी राज्य की पांच अहम सीटों पर शुक्रवार को मंथन करेगी। राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा, लखनऊ एयरपोर्ट पर 10 बजे लैंड किए। वहां से प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला और यूपी भाजपा प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ सीतापुर गए। सीतापुर में ही यह अहम बैठक होगी।
आपको बता दें कि जिन पांच सीटों पर बीजेपी नैमिषारण्य में बैठक करेगी उसमें मिश्रिख, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर और धौरहरा सीट को लेकर चर्चा होगी। इस दौरान क्षेत्र विस्तारक, क्लस्टर इंचार्ज, जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे। इसके अलावा लोकसभा संयोजक और प्रभारी बैठक में मौजूद रहेंगे।
दूसरी ओर दावा है कि भाजपा इसी माह के अंत तक लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। करीब 100 उम्मीदवारों की पहली सूची होगी। पहली सूची में ज्यादातर वो सीटें होंगी जिनमें भाजपा 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में हार गई थी। इसमें उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटे भी शामिल हैं।
'चुनौतियों से निपटने के लिए चुनाव आयोग तैयार'
आयोग पिछले कुछ महीनों से तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के साथ लगातर बैठकें कर रहा है. अधिकारियों ने बताया कि सीईओ ने समस्या वाले क्षेत्रों, ईवीएम की आवाजाही, सुरक्षा बलों की जरूरत, बॉर्डर पर कड़ी निगरानी को सूचीबद्ध किया है. विशेष रूप से चुनाव आयोग इस साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने की योजना बना रहा है.
लोकसभा चुनाव के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
चुनाव आयोग ने मई से पहले होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी की मदद लेने का फैसला किया है. सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं को चिह्नित करने और हटाने के लिए ECI के भीतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए एक विभाग बनाया गया है.
गलत सूचना पर अकाउंट सस्पेंड या ब्लॉक होगा
चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर झूठी और भड़काऊ सामग्री को हटाने का काम तेजी से किया जाएगा. यदि कोई पार्टी या उम्मीदवार नियमों का उल्लंघन करना जारी रखता है तो आयोग तत्काल कड़ी कार्रवाई करेगा. सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के अकाउंट को सस्पेंड किया जा सकता है या उन्हें ब्लॉक करने की सिफारिश कर सकता है.
'96.88 करोड़ लोग वोटिंग में हिस्सा लेंगे'
चुनाव आयोग फैक्ट चेक, गलत सूचना से निपटने और संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी ध्यान केंद्रित करेगा. चुनाव आयोग के आंकड़ों में कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनावों में 96.88 करोड़ लोग मतदान में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा 18-19 आयु वर्ग के 1.85 करोड़ लोग वोट डालने के लिए रजिस्टर्ड किए गए हैं.